*सिंगरौली जिले में डीजल एवं पेट्रोलो के बढ़ते दामों को देखकर छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश ऐसे कई राज्यों में अब लोग 7 फरवरी से करेंगे चक्का जाम हड़ताल*
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश

सिंगरौली जिले में डीजल एवं पेट्रोलो के बढ़ते दामों को देखकर छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश ऐसे कई राज्यों में अब लोग 7 फरवरी से करेंगे चक्का जाम हड़ताल
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एनसीएल खदानों से ट्रकों के माध्यम से कोयले का परिवहन होरहा है जिनमें हिंडालको एसआर शहीत छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में विभिन्न पावर प्लांटों में कोयले का परिवहन होरहा है सिंगरौली ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनोद सिंह कुर्यन्सी का कहना है कि लगातार डीजल के दाम बढ़ रहे हैं हम लोगों का भाड़ा नहीं बढ़ाया जा रहा है जिससे हम लोगों का व्यवसाय मंदा हो गया है और कोयले को विभिन्न कंपनियों में हम लोगों के द्वारा परिवहन किया जा रहा है उसके रेट नहीं बढ़ाए जा रहे हैं उनका रेट कम किया जा रहा है जिससे हम लोगों की रोजी-रोटी की समस्या आ गई है हम लोगों का खर्चा नहीं निकल पा रहा है हम लोगों का धंधा बंद होने की कगार पर है ट्रक का भाड़ा नहीं निकल पा रहा है इसी मुद्दे को लेकर हम लोग सभी एसोसिएशन के लोग संयुक्त रुप से 7 फरवरी से चक्का जाम हड़ताल करने जा रहे हैं जिसमें सिंगरौली व सोनभद्र के ट्रक एसोसिएशन हम लोगों के साथ में हैं हम लोगों का यह चक्का जाम प्रदर्शन शांतिपूर्वक रहेगा यह प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती. 1- वाइट- बिनोद सिंह कुर्यबंसी अध्यक्ष सिंगरौली मोटर एसोसिएशन