*शहीद भगत सिंह युवा मंडल इंदरगढ़ ने मिशन लाइफ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

इंदरगढ़ खबर
*शहीद भगत सिंह युवा मंडल इंदरगढ़ ने मिशन लाइफ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण*
(पढ़िए जिला दतिया क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला दतिया तहसील इंदरगढ़ में नेहरू युवा केंद्र दतिया (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में पर्यावरण के लिए जीवनशैली अर्थात मिशन लाइफ को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है |
जिसमें जिला अधिकारी कपिल सेन के दिशा निर्देशों अनुसार शहीद भगत सिंह युवा मंडल इंदरगढ़ और नगर विकास प्रस्फुटन समिति इंदरगढ़ ने नगर के दतिया रोड स्थित शासकीय समुदायिक स्वास्थ केंद्र में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ अरुण शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉ सुनील कुशवाहा एवं नर्सिंग स्टॉप के साथ मिलकर शहीद भगत सिंह युवा मंडल के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया और सभी को पर्यावरण के लिए जीवन शैली की शपथ दिलाई ।
वही बीएमओ ने कहा हमें अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी रक्षा करनी चाहिए। जानकारी देते हुए शहीद भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष दीपक गुर्जर सेरसा ने बताया भारत सरकार के द्वारा मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत हमारे मंडल द्वारा नगर के बहुत से स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया जिससे हमारा स्वास्थ्य एवं वातावरण स्वच्छ एवं सुरक्षित रहेगा और आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण प्राप्त होगा। वृक्षारोपण में कृष्णा योगी, रोहित बिधौलिया, कृष्णा, देव, गोल्डी, सुमित, प्रेम, गौरव गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।