मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में मरीज इटमा पंचायत में दोपहर के बाद नही मिला कोई नया मरीज
सतना जिला मध्य प्रदेश

मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में मरीज इटमा पंचायत में दोपहर के बाद नही मिला कोई नया मरीज
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 19 अगस्त 2024/सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उल्टी दस्त से प्रभावित ग्राम पंचायत इटमा के छोटा इटमा में दोपहर से उल्टी दस्त की शिकायत का कोई मरीज नही मिला है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी ने बताया कि सोमवार को घर घर सर्वे के दौरान प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तीन मरीजों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी।जिनका उपचार कर शाम को छुट्टी कर दी गई है।
दोपहर बाद से प्रभावित ग्राम में कोई भी नया केस उल्टी दस्त का नही मिला है।
ग्राम में मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में मेडिकल टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है।स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रित और लगातार सुधार पर है।