Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने किया भूमि-पूजन मीरगंज से भेड़ाघाट तक 20 करोड़ रूपये की लागत से होगा सड़क का निर्माण

जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने किया भूमि-पूजन मीरगंज से भेड़ाघाट तक 20 करोड़ रूपये की लागत से होगा सड़क का निर्माण

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने मीरगंज से भेड़ाघाट तक 20 करोड़ रूपये की लागत से सड़क निर्माण की घोषणा की है।

श्री सिंह ने कहा कि भेड़ाघाट में पर्यटन सुविधाओं के विकास की दृष्टि से बनने वाली सड़क को स्‍थाई वित्‍तीय समिति द्वारा स्‍वीकृति प्रदान कर दी गई है।

लोक निर्माण मंत्री आज भेड़ाघाट रेस्‍ट हाउस के परिसर में आयोजित समारोह में 5 करोड रूपये से अधिक के विभिन्‍न विकास कार्यों का भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इन विकास कार्यो में 1.75 करोड़ रूपये से भेड़ाघाट रेस्‍ट हाउस के विस्‍तारीकरण, 86 लाख की लागत से साध्‍वी ज्ञानेश्‍वरी दीदी के आश्रम तक सड़क निर्माण तथा 2.50 करोड़ की लागत से सिहोदा, नीमखेड़ा, आमा हिनौता मार्ग निर्माण का भूमिपूजन शामिल हैं।

समारोह में साध्‍वी ज्ञानेश्‍वरी दीदी, क्षेत्रीय विधायक श्री नीरज सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्‍यक्ष श्री चतुर सिंह, भेड़ाघाट नगर परिषद के पूर्व अध्‍यक्ष श्री अनिल तिवारी एवं क्षेत्र के अन्‍य जनप्रतिनिधि मौजूद
थे।

लोक निर्माण मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि साध्‍वी ज्ञानेश्‍वरी दीदी के आश्रम को भेड़ाघाट मुख्‍य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क को ब्रम्‍हर्षि बावरा का नाम दिया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि भेड़ाघाट रेस्‍टहाउस के विस्‍तारीकरण में दो अतिरिक्‍त कक्ष, सभाकक्ष तथा एक स्‍वीट रूम बनाया जायेगा।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भेड़ाघाट के विकास के लिए सभी ने अथक प्रयास किया है।

मां नर्मदा का पवित्र तट जितना विकसित हो सकता है सभी ने अपने स्‍तर से प्रयास किये और आगे भी विकास के कार्य होते रहेंगे। अधोसंरचनात्‍मक विकास में भेड़ाघाट का सदैव प्राथमिकता दी जायेगी।

भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री नीरज सिंह ने सांसद रहते श्री राकेश सिंह द्वारा जबलपुर को महानगर का स्‍वरूप देने के लिए किये जा रहे कार्यों का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि जबलपुर को मिली फ्लाई ओव्‍हर, रेल्‍वे स्‍टेशन का नवीनीकरण, एयरपोर्ट का विस्‍तारीकरण, रिंग रोड जैसी बड़ी परियोजनाएं श्री राकेश सिंह के प्रयासों का ही नतीजा है।

अब प्रदेश का लोक निर्माण मंत्री बनने के बाद श्री सिंह इसी विरासत को बढ़ाने में भी अथक प्रयास कर रहें है।

आने वाले समय में जबलपुर के विकास के बारे में अन्‍य शहरों के लोग यह सोचेंगे कि जबलपुर में इतना विकास कैसे हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि बरगी विधानसभा में मंत्री श्री सिंह ने 65 करोड़ रूपये की 15 सड़कों की स्‍वीकृति दी है जो विकास की एक नई गाथा गढ़ेगी।

इस अवसर पर साध्‍वी ज्ञानेश्‍वरी दीदी ने भी समारोह को संबोधित किया।

ग्‍वारी में 5 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन
सड़कें केवल आवागमन का साधन ही नहीं, बल्कि समृद्धि का प्रतीक भी हैं – मंत्री श्री सिंह

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने भेड़ाघाट में आयोजित समारोह के बाद न्‍यू भेड़ाघाट में ग्राम के ग्‍वारी में भी 5 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले सड़कें इतनी खराब थीं कि जिस गाड़ी में आओ वही गाड़ी खराब हो जाती थीं।

लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत गांव-गांव सड़कों का विस्‍तार हुआ।

सड़कें केवल आवागमन का साधन ही नहीं बल्कि समृद्धि का प्रतीक भी हैं। जहां सड़कें अच्‍छी होंती है वहां समृद्धि भी होती है। आने वाले समय में इस दिशा में और तेजी से विकास होंगे।

सड़कों के बनने से स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, कृषि, धार्मिक, सांस्‍कृतिक, पर्यटन व व्‍यापार आदि को बढ़ावा मिला है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र के सहयोग से जबलपुर में 4 हजार करोड़ के 116 किलोमीटर का रिंग रोड बन रहा है, जिसमें मां नर्मदा पर दो सुंदर पुल होंगे तथा लॉजिस्टिक पार्क भी होंगे।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नेतृत्‍व में लगातार विकास कार्य हो रहें है

इसी तारतम्‍य में बरगी विधानसभा में 4.92 करोड़ की लागत से ग्राम डोडा से कोहानी पहुंच मार्ग और नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए आश्रय स्‍थल बनेगा।

उक्‍त कार्यों का आज उन्‍होंने भूमिपूजन भी किया।

इस अवसर पर विधायक श्री नीरज सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, श्री अभय सिंह ठाकुर, श्री सोनू बचवानी, श्री कौशल सूरी सहित अन्‍य स्‍थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

श्री नीरज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जबलपुर के विकास में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का अहम योगदान है।

इसके साथ ही उन्‍होंने मंत्री श्री सिंह के अनेक कार्यों का जिक्र किया जिसमें रिंग रोड, फ्लाई ओव्‍हर, रेल्‍वे स्‍टेशन का नवीनीकरण, एयरपोर्ट का विस्‍तारीकरण आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री सिंह न्‍यू भेड़ाघाट के पास चरगवां रोड ग्राम पंचायत नानाखेड़ा में त्रिशूल वेद में आयोजित शिव महापुराण में शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्‍होंने सभी की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि पुराण स्‍थल तक अच्‍छी गुणवत्‍तायुक्‍त सड़क बनाने की घोषणा की।

विकास कार्यो के क्रम में मंत्री श्री सिंह ने बरगी में सालीवाड़ा से नर्मदा तट, बायपास से बमबम ढाबा तक मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन भी किया।

Related Articles

Back to top button