Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

अमरपाटन में नगर पालिका एवं विद्युत विभाग की (घोर-लापरवाही) से बढ़ा खतरा झूलती तारों से जान जोखिम डाल रहे हैं (दुकानदार-कस्टमर) शिकायतों के बाद भी कार्यवाही करने में असमर्थ

तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

अमरपाटन में नगर पालिका एवं विद्युत विभाग की (घोर-लापरवाही) से बढ़ा खतरा झूलती तारों से जान जोखिम डाल रहे हैं (दुकानदार-कस्टमर) शिकायतों के बाद भी कार्यवाही करने में असमर्थ

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

(जानिए पूरा मामला)

मध्यप्रदेश के सतना जिले के अंतर्गत आने वाले अमरपाटन नगर में नगर पालिका और विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में वर्षों से झूल रही बिजली की तारें आज भी लोगों के लिए जानलेवा खतरा बनी हुई हैं। दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद जिम्मेदार विभागों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका अमरपाटन और बिजली विभाग को कई बार ज्ञापन, मौखिक शिकायतें तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, लेकिन अधिकारियों की बेरुखी और उदासीन रवैये के चलते न तो खंभों पर लटकती तारों को व्यवस्थित किया गया और न ही क्षेत्र में सफाई या सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम किए गए।

दुकानदारों और ग्राहकों पर मंडरा रहा है जान का खतरा
मुख्य बाजार क्षेत्र में कई दुकानों के ठीक सामने बिजली की तारें बेहद नीची और झूलती हुई स्थिति में लटकी हुई हैं,

जिससे रोज़ाना वहां से गुजरने वाले ग्राहक और दुकानदार खतरे में पड़ते हैं। विशेष रूप से बारिश के मौसम में इन तारों के कारण शॉर्ट सर्किट और करंट लगने जैसी घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

इसके बावजूद न तो विद्युत विभाग सक्रिय है और न ही नगर पालिका जागरूक नजर आ रही है।

प्रशासनिक उदासीनता बनी चिंता का विषय

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि अमरपाटन नगर पालिका और बिजली विभाग के अधिकारी जानबूझकर मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि कोई हादसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, क्योंकि समय रहते चेतावनी और अनुरोध के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी?
एक दुकानदार ने बताया, हमने कई बार विद्युत विभाग से निवेदन किया कि दुकान के सामने झूल रही तारों को कसवाया जाए और खंभों की सफाई कराई जाए, लेकिन हर बार हमें केवल आश्वासन मिला। ग्राहक डर के साये में खरीदारी करते हैं, और यह स्थिति हमारे व्यापार को भी प्रभावित कर रही है।

जनता में रोष, जल्द कार्यवाही की मांग
शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस लापरवाही को तुरंत संज्ञान में लिया जाए और विद्युत सुरक्षा के मानकों के अनुरूप झूलती तारों को ठीक कर आमजन की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

यदि शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं हुई तो नागरिकों द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

समाधान के लिए अब क्या कदम उठाए जाएंगे?

अब यह देखना बाकी है कि अमरपाटन नगर पालिका और विद्युत विभाग इस गंभीर मुद्दे पर कब तक कार्रवाई करते हैं। क्या फिर किसी हादसे का इंतजार किया जा रहा है या प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी निभाने को तैयार होगा?

(समाप्ति)
बिजली की लापरवाह व्यवस्था और जिम्मेदार विभागों की उदासीनता ने अमरपाटन शहर को खतरे की ओर धकेल दिया है। ऐसे में समय रहते चेत जाना और उचित तकनीकी समाधान अपनाना न केवल प्रशासन की जिम्मेदारी है, बल्कि नागरिक जीवन की रक्षा हेतु अनिवार्य भी।

Related Articles

Back to top button