भोपाल पुलिस को मिली नई सौगात: मुख्यमंत्री ने डायल-112 की 62 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किये रवाना
जिला भोपाल मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस को मिली नई सौगात: मुख्यमंत्री ने डायल-112 की 62 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किये रवाना
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल को अपराध नियंत्रण एवं आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से डायल-112 के 62 वाहनों की सौगात दी है।
इन वाहनों को पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने शुक्रवार शाम कमिश्नर कार्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
राजधानी और देहात को मिले वाहन
* कुल 62 एफआरवी (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) भोपाल जिले को प्राप्त हुए हैं।
* इनमें से भोपाल पुलिस कमिश्नरेट को 52 वाहन और देहात क्षेत्र को 10 वाहन सौंपे गए हैं।
* कुछ थानों को जनसंख्या, क्षेत्रफल और आपराधिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए 2-2 गाड़ियां आवंटित की गई हैं।
अधिकारियों की मौजूदगी
फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में एडिशनल कमिश्नर श्री अवधेश गोस्वामी, श्री पंकज श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती श्रद्धा तिवारी, श्री रियाज इकबाल, श्री जितेन्द्र सिंह पवार, सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, पुलिस अधीक्षक देहात श्री प्रमोद सिन्हा सहित अन्य अधिकारी, स्टाफ और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
त्योहारों को देखते हुए फ्लैग मार्च
गणेश उत्सव एवं मिलादुन्नबी के मद्देनज़र, डायल-112 वाहनों को रवाना करने के बाद पुलिस ने राजधानी के नए और पुराने शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों एवं प्रमुख मार्गों में भव्य फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस की सक्रियता से सुरक्षित त्योहार
फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय बनाना तथा आमजन को निश्चिंत होकर उल्लासपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का संदेश देना रहा।
राजधानी में डायल-112 के नए वाहनों की तैनाती से आपातकालीन सेवाओं की गति और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।