*अनूपपुर जिला पंचायत में भाजपा की पार्वती राठौर बनी उपाध्यक्ष*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अनूपपुर जिला पंचायत में भाजपा की पार्वती राठौर बनी उपाध्यक्ष
रिपोर्टर – चन्द्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात जिला पंचायत के वार्ड नंबर 03 से निर्वाचित अभ्यर्थी पार्वती राठौर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई।
आप को बता दें पार्वती राठौर अध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी की थी और चुनाव हार गई थी उसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की और भाजपा की लाज बचाने में रही कामयाब, गहमा गहमी भरे इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती राठौर ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा करते हुए कांग्रेस की अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद दोनो पर कब्जे के समीकरण को बिगाड़ दिया और उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात जिला पंचायत के वार्ड नंबर 03 से निर्वाचित अभ्यर्थी पार्वती राठौर को 06 मत, वार्ड नंबर 08 से निर्वाचित अभ्यर्थी नर्मदा सिंह को 03 मत और वार्ड नंबर 07 से निर्वाचित अभ्यर्थी रामजी मिश्रा (रिंकू) को 02 मत प्राप्त हुए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत के वार्ड नंबर 03 से. निर्वाचित अभ्यर्थी पार्वती राठौर निर्वाचित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने नव निर्वाचित उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया।