*सतना जिले के तहसील रामनगर के अन्तर्गत गाँव बेलहाई ( मनकीसर) में वैठक का आयोजन किया गया जिसमें साहू सामाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

साहू सामाज के द्वारा किया गया बैठक का आयोजन
सतना मध्यप्रदेश
आज सतना जिले के तहसील रामनगर के अन्तर्गत गाँव बेलहाई ( मनकीसर) में वैठक का आयोजन किया गया जिसमें साहू सामाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया
बैठक में विभिन्न प्रकार के विषयों पर चर्चा किया गया समाज के ब्याप्त कुरुतिया को खत्म करने पर भी चर्चा किया गया जिससे दहेज प्रथा जैसी कुरुतिया को समाप्त करने के लेकर भी चर्चा किया गया साहू सामाज के तहसील सचिव कमलेश्वर साहू के द्वारा इन सभी कुपथाओ को समाप्त करने के लेकर समाज के सभी लोगों को संकल्प लेने को कहा कि आज से दहेज जैसी कुपथाओ को पूण रुप से समाप्त किया जाऐ
कर्यकर्म के आयोजक ,विश्वनाथ साहू ,अनुज साहू, रामलाल साहू ,भगवान दीन साहू, राम दीन साहू, राम कुमार साहू, रजनीश साहू दारा किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि अध्याक्ष ,राम कुमार साहू, रामयस साहू ,संतोष साहू (गोलू भैया) ,प्रिस (राजा) रमेश, बिल्लू महाबीर ,रमेश ,रमेश, दीपक, राम चरन, गोलू, और बेलहाई (मनकीसर) बासी भारी संख्या में उपस्थित रहे हैं
रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी की रिपोर्ट