*शासकीय स्कूल में बोरिंग करने गई बोरवेल तो 572 फिट में पानी की जगह निकली गैस और बोरवेल जलकर हुई खाक*
जिला पन्ना मध्य प्रदेश

*शासकीय स्कूल में बोरिंग करने गई बोरवेल तो 572 फिट में पानी की जगह निकली गैस और बोरवेल जलकर हुई खाक*
जी हां मध्य प्रदेश पन्ना जिला तहसील गुनौर के अंतर्गत ग्राम झुमटा में शासकीय स्कूल बोरिंग करने गई बोरवेल मशीन तो 572 फिट के लगभग बोरिंग करने के बाद पानी के जगह निकल गई गैस और बोरवेल में भीषण आग लग गई और बोरवेल मशीन जलकर खाक हो गई और सबसे बड़ी बात तो यह है
बोरिंग से गैस निकलने की वजह से 250 के लगभग लोग बीमारी से जूझ रहे हैं और गैस की वजह से अपनी जान को बचाने के लिए अपने अपने घर में ताले लॉक करके खेत खलिहान में बसने के लिए मजबूर हो गए हैं
लोग क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खानापूर्ति के लिए की जा रही है जनता की मदद इसीलिए जनता अपने घरों पर ताला लगाकर गांव छोड़ने के लिए मजबूर हैं लेकिन सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में तहसील एवं जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते ऐसी घटना हुई है और ऐसी घटना की सूचना देने के बावजूद भी अभी तक जिला से कोई अधिकारी जनता की मदद करने के लिए झुमटा ग्राम पंचायत में नहीं पहुंचे ऐसा जनता नहीं प्रशासन पर लगाया आरोप
*पढ़िए पन्ना जिला से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट*