*तहसील मैहर के सोनवारी में हुआ भीषण हादसा, एक व्यक्ति ने गवाई अपनी जान*
तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

*तहसील मैहर के सोनवारी में हुआ भीषण हादसा, एक व्यक्ति ने गवाई अपनी जान*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*सोनवारी :-* तहसील मैहर के सोनवारी गाँव में हुआ सड़क हादसा जिसके चलते एक हसता खेलता परिवार दुख के गहरे गढ्ढे में गिर गया| मामला कुछ ऐसा है कि मैहर से भदनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार अल्टो 800 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP19CB9941 है पहिया अचानक से निकल जाने के कारण कार पलट गई जिसके कारण गाड़ी मे सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई | आस पास के लोगों का कहना है कि गाड़ी में दो से तीन छोटी बच्चीयाँ थीं और कुछ महिला के साथ एक 40 से 50 वर्ष के एक आदमी भी थे और उन्ही की मृत्यु हुई है।
आसपास के लोगों के द्वारा डायल 100 को फोन कर के सूचना दी और एंबुलेंस के के माध्यम से सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल मैहर भेज दिया गया है।
सतना जिला से ब्यूरो चीफ रितिक साहू की रिपोर्ट