Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित जनजागरूकता मैराथन ने दिया नशा मुक्ति का बुलंद संदेश

कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित जनजागरूकता मैराथन ने दिया नशा मुक्ति का बुलंद संदेश

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

नशे से दूरी है ज़रूरी – दौड़ें स्वस्थ कटनी के लिए”

कटनी पुलिस द्वारा आयोजित जनजागरूकता मैराथन ने दिया नशा मुक्ति का बुलंद संदेश

एसपी अभिनय विश्वकर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने दौड़ में लिया सक्रिय भाग

मध्य प्रदेश जिला कटनी, 26 जुलाई 2025।
प्रदेशव्यापी *”नशे से दूरी है ज़रूरी”* अभियान के अंतर्गत कटनी पुलिस द्वारा शनिवार प्रातः एक भव्य जनजागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करना और स्वस्थ, स्वच्छ व नशा मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना रहा।


थीम रही प्रेरणास्पद – ‘दौड़ें स्वस्थ कटनी के लिए’

कार्यक्रम की विशेष थीम *
“नशे से दूरी है ज़रूरी – दौड़ें स्वस्थ कटनी के लिए” के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया।

मैराथन का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से हुआ।

मार्ग: पुलिस कंट्रोल रूम → पुराना आरटीओ मोड़ → माधवनगर गेट → विश्राम बाबा गेट → पुनः कंट्रोल रूम।

एसपी ने स्वयं दौड़ पूरी कर दिखाया संकल्प

कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी दौड़ में भाग लेते हुए पूरे मार्ग को पूरा कर नशा मुक्ति का संदेश समाज तक पहुंचाया।
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

युवाओं और नागरिकों की उमड़ी भीड़, 500 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

इस जनजागरूकता दौड़ में शहर के विद्यालयों, महाविद्यालयों, एनसीसी, स्काउट्स, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
500 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ में भाग लेकर कटनी को नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता दिखाई।

उठे बुलंद नारे, जागी चेतना

मैराथन के दौरान प्रतिभागियों ने प्रेरणादायक नारे लगाए, जैसे—
Say No to Drugs
कटनी कहे – नशे को ना, जीवन को हां
सेहत वाली दौड़ – नशे से मुक्ति की ओर

व्यवस्थाएं रहीं उत्कृष्ट और अनुकरणीय

कटनी पुलिस ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, मार्ग नियंत्रण, वालंटियर सहायता व अल्पाहार जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं।

मैराथन के अंत में सभी प्रतिभागियों को “नशा मुक्ति की शपथ” दिलाई गई।
इस दौरान विजेताओं के नाम भी दर्ज किए गए, जिन्हें आगामी 30 जुलाई 2025 को बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में होने वाले अभियान समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

यह सिर्फ दौड़ नहीं, एक सामाजिक आंदोलन था – कटनी पुलिस

कटनी पुलिस ने आयोजन में भाग लेने वाले सभी नागरिकों, शिक्षण संस्थाओं, संगठनों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए यह संदेश दिया –

यह दौड़ नशा मुक्ति की ओर पहला कदम थी। आइए, यह यात्रा आज से नहीं, रोज़ से शुरू करें।

प्रमुख उपस्थिति जिनकी सहभागिता रही प्रेरणास्पद:

श्री अभिनय विश्वकर्मा – पुलिस अधीक्षक, कटनी

श्री गौरव शर्मा डीएफओ

डॉ. संतोष डेहरिया– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

श्रीमती नेहा पच्चीसिया – सीएसपी
* **शिवा** – परिक्षाधीन उपपुलिस अधीक्षक
* **संध्या राजपूत** – रक्षित निरीक्षक
* थाना प्रभारी – कोतवाली, माधवनगर, रंगनाथनगर, एनकेजे, अजाक
* चौकी प्रभारी – बस स्टैंड
* खेल विभाग से –

* **चंदन चक्रवर्ती** (ग्रेड-1 कोच)
* **श्रद्धा पाण्डेय** (ग्रेड-1 कोच)
* **रेखा** (खेलो इंडिया एथलेटिक्स कोच)
* **वीरेंद्र पाण्डेय**, **चेतना झा**, **उमा चादर** – समन्वयक
* **दिनेश कनौजिया**, **देवी प्रसाद मरावी**, **राजकिशोर पटेल** (PTI)
* **PD बैरागी**, **अनुभव चौरसिया**, **जगदीश गुप्ता**, **आलोक जुडराज** (डायमंड शाला)

Related Articles

Back to top button