जिला कलेक्टर ने गोविंदपुरा एवं हुजूर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने गोविंदपुरा एवं हुजूर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
निरीक्षण में 3 बीएलओ अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन का वेतन काटने दिये निर्देश
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने गुरुवार को गोविंदपुरा एवं हुजूर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र ओरियन इंटरनेशनल विद्यालय, हुजूर विधानसभा क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद वाचनालय में बनाये गये मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नाम जोड़ने, हटाने, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन आदि के प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के ओरियन स्कूल में गये मतदान केन्द्र के निरीक्षण में 3 बीएलओ अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर ने उनका एक दिन का वेतन काटने दिये निर्देश।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़े जाये, इस के लिए बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ से मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता, महिला मतदाताओं की दर्ज स्थिति सहित 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के भौतिक सत्यापन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये।