नवागत थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने सरपंचों एवं नागरिकों के साथ की बैठक
कटनी जिला मध्य प्रदेश

नवागत थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने सरपंचों एवं नागरिकों के साथ की बैठक
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
कानून व्यवस्था, त्योहारों में शांति और नशामुक्ति पर हुई विशेष चर्चा
📍थाना बाकल, जिला कटनी | दिनांक – 08 अक्टूबर 2025
मध्य प्रदेश जिला कटनी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा-निर्देशन में थाना बाकल परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता नवागत थाना प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि सोनकर ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य चर्चा के विषय
बैठक में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना अपराध की रोकथाम, यातायात व्यवस्था में सुधार तथा आगामी त्योहारों के अवसर पर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके साथ ही ग्राम स्तर पर आपसी संवाद और सहयोग बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, तथा नशामुक्ति एवं समाजहित के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर भी विशेष जोर दिया गया।
थाना प्रभारी ने जनता से मांगा सहयोग
थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अनुरोध किया कि वे पुलिस प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखें और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उन्होंने कहा कि
पुलिस और जनता के बीच आपसी सहयोग से ही एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण संभव है।
जनप्रतिनिधियों ने दिया सहयोग का भरोसा
बैठक में उपस्थित सभी सरपंच, सचिव एवं गणमान्य नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और क्षेत्र में शांति एवं भाईचारे का वातावरण बनाए रखने का संकल्प दोहराया।