*सीईओ जिला पंचायत ने जमुई टीकाकरण स्थल का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीईओ जिला पंचायत ने जमुई टीकाकरण स्थल का किया निरीक्षण
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/10 नवंबर 2021/
जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने दिन बुधवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत जमुई टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घर घर दस्तक देकर टीकाकरण करने के निर्देश एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिए।
उन्होंने कहा कि अगर लोग खेत खलिहान में भी हो और अपना कार्य कर रहे हैं वहां भी पहुंचकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाना सुनिश्चित करें तथा वैक्सीन के द्वितीय डोज लगाने के कार्य मेें गति लाएं तथा वैक्सीनेशन की इंट्री पोर्टल पर दर्ज कराना भी सुनिश्चित करें व इस कार्य में लापरवाही किसी भी प्रकार की न करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया।