*भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी द्वारा 4 वार्डों मे निम्न प्रकार की समस्याओं को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ के नाम सौंपा ज्ञापन….*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी द्वारा 4 वार्डों मे निम्न प्रकार की समस्याओं को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ के नाम सौंपा ज्ञापन….
बता दे कि भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी यीशै दास के द्वारा क्रमशः वार्ड क्रमांक 4, 6, 15, 16 की मूलभूत सुविधाओं के विषय में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है
उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मौहारपारा वार्ड क्रमांक 4 बताशा आटा चक्की के बगल में विगत कई महीनों से नल की पाइप लाइन फूटी हुई है जिससे नल खुलते ही सड़कों पर पानी बहता रहता है जिसे जल्द से
जल्द बनवाए जाने की मांग की गई है तथा उक्त फूटी पाइप लाइन पानी बहते हुए की फोटो छायाप्रति संगलन की गई है
मौहारपारा वार्ड क्रमांक 6 काली मंदिर के पास स्थित बोरिंग की मरम्मत कार्य नहीं होने की वजह से उक्त बोरिंग से लाल पानी आता है जिससे पानी हेतु वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आगामी गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द उक्त बोरिंग की मरम्मत / सुधार कार्य कराए जाने की मांग की गई है ताकि वार्ड वासियों को आसानी से शुद्ध पानी मिल सके
वार्ड क्रमांक 15 में खुली नाली मे चीफ पत्थर नहीं होने तथा उक्त नाली की सफाई व्यवस्था नहीं होने से वार्ड वासियों को गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है मंडल मीडिया प्रभारी के द्वारा मांग की गई है कि उक्त नाली की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने एवं नाली में चिप पत्थर लगवाने की महान कृपा करें जिससे वार्ड वासियों को आसानी से शुद्ध वातावरण मिल सके तथा वार्ड क्रमांक 15 में उचित साफ-सफाई व्यवस्था भी कराई जाए उक्त गंदी नाली, खुली नाली, की फोटो छाया प्रति संगलन की गई है
वार्ड क्रमांक 16 में निवासरत वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि इसलिए ऐसा कहना पड़ रहा है कि उक्त वार्ड में मात्र एक ही पोल है जिससे उक्त वार्ड में निवासरत वार्ड वासियों को उचित विद्युत ना मिलने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा श्री दास के द्वारा मांग की गई है कि जल्द से जल्द उक्त स्थान पर एक और पोल लगवाए जाने की महान कृपा करें
वार्ड क्रमांक 16 के नाली में चिप पत्थर नहीं है तथा नाली भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है एवं जिस तरीके से सफाई व्यवस्था करानी चाहिए उस तरीके से नहीं कराई जा रही है जिससे घरों से निकलने वाला पानी एक जगह पर एकत्रित हो गंदगी का रूप ले चुका है जिसमें मच्छर मक्खी भी पनप चुके हैं जिससे कई गंभीर बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती है कृपया उक्त विषयों को तत्काल संज्ञान में ले सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग मंडल मीडिया प्रभारी श्री दास के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से किया गया है एवं गंदगी एवं आधी अधूरी नाली की फोटो छाया प्रति संगलन किया गया है पूर्व में भी वार्ड क्रमांक 16 में निवासरत लोगों के द्वारा दी गई ज्ञापन की फोटोकॉपी छाया प्रति संगलन है
अब देखना यह होगा कि आखरी कब तक उक्त मांगों पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय ध्यान देते हैं और आम जनमानस की मांगे पूरी होती है