*विद्युत विभाग कठहा,जेई के शासनकाल में बिजली की सप्लाई कम,और बनवाई ज्यादा जाती है,पेट्रोलिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति टाइमपास*
तहसील अमरपाटन सतना जिला मध्यप्रदेश

*विद्युत विभाग कठहा जेई के शासनकाल में बिजली की सप्लाई कम और बनवाई ज्यादा जाती है पेट्रोलिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति टाइमपास*
जी मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत विद्युत विभाग कठहा के जेई रामजी गुप्ता ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को बिजली की सप्लाई देने में नाकामयाब रहे और जनता अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है
अगर फोन करके बात की जाए तो जेई राम जी गुप्ता जी का फोन नहीं लगता और अगर लग भी गया तो फाल्ट का बहाना करके जनता को शांत कर देते हैं
लेकिन 1912 में फोन लगाया जाए तो सिर्फ बहाने बाजी अब ग्रामीण क्षेत्र की जनता बिजली के बिना मरे या जिए विद्युत विभाग वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता सिर्फ कटौती पेट्रोलिंग के नाम पर 10 घंटा बिजली को काट दिया जाता है और कह देते हैं कि पेट्रोलिंग चल रही है
और पेट्रोलिंग चले तो सिर्फ खानापूर्ति पावर हाउस में बैठे हुए विद्युत विभाग के ऑपरेटर फोन रिसीव करने का कोई मतलब नहीं समझते अगर मोबाइल बजता है तो बजता रहे
अगर कोई समस्या आ जाए तो जनता को सिर्फ परेशानी के सिवा कुछ नहीं मिलता जबकि अभी भी कुम्हारी ग्राम पंचायत 2 ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं
जनता के द्वारा शिकायत भी की गई जनता काफी बहस भी की लेकिन आज तक अभी ट्रांसफार्मर नहीं बनाया गया ऐसे लापरवाह हैं
जेई राम जी गुप्ता सोचने की बात तो यह है विद्युत विभाग में कर्मचारी हैं क्या खुद की विद्युत विभाग समझकर कुर्सी में बैठे हैं नहीं सुनते किसी की बात और करते रहते हैं अपनी मनमानी
(मध्य-प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)