Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना अयोध्यानगर पुलिस ने नकबजनी के आरोपियो को 24 घंटे के अन्दर मशरूका के साथ किया गिरफतार

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना अयोध्यानगर पुलिस ने नकबजनी के आरोपियो को 24 घंटे के अन्दर मशरूका के साथ किया गिरफतार

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

(प्रेस-नोट)

नकबजनी के आरोपि‍यो को गिरफ्तार कर 2 नकबजनी का किया खुलासा

पुलिस ने आरोपियो से 100000/- रूपये ( एक लाख रूपये ) का मशरूका किया बरामद ।

नगरीय क्षेत्र भोपाल में चोरी व नकबजनी की रोकथाम, मशरूका बरामदगी एवं आरोपियों की धरपकड हेतु वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहा.पुलिस आयुक्त एमपीनगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अयोध्यानगर श्री महेश लिल्हारे के नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुये गठित टीम द्वारा नकबजनी के आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

घटना – 01. फरियादी पवन अहिरवार पिता रामलाल अहिरवार उम्र 40 साल एस 4 आधारशीला कालोनी इस्‍ट ब्‍लाक बरखेडा पठानी का निवासी है एवं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड में प्रायवेट नौकरी करते है

झुग्गी क्रेसर बस्ती अयोध्या नगर में फरियादी के घर का काम पूरा हो रहा हैं ।

दिनांक 14.04.2024 को वह अपने निर्माणाधीन मकान पर थे जहां पर देखरेख करके शाम करीबन 07.00 बजे वह घर में रखी आईस्क्रीम बनाने की मशीन 04 नग व आईस्क्रीम बनाने के मेटल के लट्ठा पाईप 10 नग छोटे व 10 नग बडे, कमरे में बंद कर ताला लगाकर अपने घर आधारशिला कालोनी चले गये।

दिनांक 15.04.2024 के सुबह करीबन 06.00 बजे जाकर देखा तो उनके निर्माणाधीन मकान के पीछे वाले गेट का ताला टूटा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो कमरे में रखे उपरोक्त आइस क्रीम मशीन, सांचे पाईप इत्यादि नही थे उक्त सूचना पर थाना अयोध्‍यानगर द्वारा प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया नकबजनी की घटना को देखते हुये

थाना प्रभारी अयोध्‍या नगर द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर आरोपियो की धर पकड एवं मशरूमा बरामद करने हेतु लगाया गया ।

गठित टीम द्वारा घटना स्‍थल के आसपास के लोगो, सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्‍यो की सहायता से नकबजनी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लगभग 1 लाख रूपये का मशरूका जप्‍त करने मे सफलता हासिल की है ।

02. आरोपियों से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा दिनांक 15/02/2024 को एच सेक्टर अयोध्यानगर के एक मकान में भी घर में घुसकर ताला तोडने की घटना को कारित करना भी स्वीकार किया है उक्त घटना के संबंध में दिनांक 15/02/2024 को फरियादी लल्लू प्रसाद पटेल पिता स्व. श्री प्रभुनाथ प्रसाद निवासी एचआईजी 381 एच सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 80/24 धारा 457 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था ।

इस प्रकार आरोपीगणों से दो प्रकरणों में लगभग 1 लाख रूपये का मशरूका जप्‍त कर नकबजनी की बारदात का खुलासा करने मे सफलता हासिल की है ।

आरोपी 01. रोहित लोधी पिता ताराचंद लोधी उम्र 21 साल निवासी शुक्‍ला क्रेसर झुग्‍गी अयोध्‍या नगर भोपाल
शिक्षा – 5 वी, कार्य – मजदूरी

अपराधिक रिकोर्ड –

01. अप. क्र. 97/2022 धारा 294,323,427,506,34 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल
02. अप. क्र. 80/2024
धारा 457 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल
03 . अप. क्र. 188/2024
धारा 457,380 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल

आरोपी 02- आकाश उर्फ अक्‍कू कुशवाह पिता बाबूलाल कुशवाह उम्र 20 साल निवासी शुक्‍ला क्रेसर झुग्‍गी
अयोध्‍या नगर भोपाल
शिक्षा – 5वी
कार्य – मजदूरी

अपराधिक रिकोर्ड –

01. अप. क्र. 477/2021
धारा 379 भादवि
थाना अयोध्यानगर भोपाल
02. अप. क्र. 677/2021
धारा 379 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल
03 . अप. क्र. 20/202
धारा 379, 411 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल
04 . अप. क्र. 21/2022
धारा 379,411 भादंवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल
05. अप. क्र. 22/2022
धारा 379,411 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल
06. अप. क्र. 242/2023
धारा 457,380 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल
07. अप. क्र. 259/2023
धारा 457,380 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल
08. अप. क्र. 300/2023
धारा 457,380 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल
09 . अप. क्र. 188/2024
धारा 457,380 भादवि
थाना अयोध्या नगर भोपाल

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे , उनि सुदील देशमुख, सउनि सचिन कुमार, प्रआर. 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रआर 2233 रूपेश जादौन, आर. 684 राघवेन्द्र पटेल, म.आर. 272 रीना कटारिया की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button