*वन परिक्षेत्राधिकारी एस.बी.सिंह को समस्त कर्मचारियों ने सम्मानित कर दी विदाई*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी कि सम्मान पूर्वक हुई विदाई
वन परिक्षेत्राधिकारी एस.बी.सिंह को समस्त कर्मचारियों ने सम्मानित कर दी विदाई
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/जैतहरी
सुरेश बहादुर सिंह वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के तस्वीर पर पूजा करते हुए वंदन कर अपने यंत्र कार्यकाल को उनकी कृपा से कुशलता पूर्ण पूरा होने पर नमन कर सभी कर्मचारी गण के मार्गदर्शन और रक्षा के साथ अपने जीवन को निरंतर उनके चरणों में रखने के साथ वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी,वन परिक्षेत्र जैतहरी के सफलतापूर्वक दायित्वों के निर्वहन उपरांत सेवा निवृत्त होने पर एस.बी.सिंह को वन परिक्षेत्र जैतहरी के समस्त कर्मचारीगण द्वारा सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। जिसमें सभी उपस्थित कर्मचारियों द्वारा टीका लगाकर फूल पुष्पमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इनके विदाई समारोह में इनके पुत्र अखिलेश सिंह की भी उपस्थिति रही। आपको बता दें उनके पुत्र अखिलेश सिंह खंडवा में तहसीलदार जैसे बड़े पद पर विद्यमान हैं।
सभी में दिखी भावुकता
आपको बता दें सुरेश बहादुर सिंह लगातार पांच वर्षों से अपनी सेवा निरंतर कड़ी मेहनत और संघर्ष एवं नीतियों के साथ वन परिक्षेत्र जैतहरी में अपनी सेवा दे रहे थे। जिसमें इन्होंने समस्त कर्मचारियों को अपने परिवार की तरह मानकर साथ निभाया और सामाजिक कार्यों में भी रूचि दिखाई जिसके वजह से बहादुर अपने अच्छे कामों की वजह से लोगों में अपनी एक अलग छवि और पहचान बना चुके हैं। साथी परिवारिक रुप से रहकर अपनी ड्यूटी निभा रहे बहादुर को विदाई कर रहे समस्त कर्मचारियों द्वारा भागता पूर्ण सम्मानित करते हुए गौरव तो महसूस हुआ परंतु दूसरी ओर जुदा ना होने जैसे परिस्थितियां भी दिखी।
शाल पहनाकर और गिफ्ट देकर की गई विदाई
आपको बता दें कि वन परीक्षेत्र अधिकारी बहादुर को सर्वप्रथम डिप्टी रेंजर राघवेंद्र सिंह सिकरवार ने साल पहनाकर सम्मानित कर उनको पुष्प माला पहनाते हुए सदैव अपने अनुभव और ज्ञान से सहयोग कर मार्गदर्शन करने के लिए समस्त कर्मचारियों की ओर से निवेदन किया तत्पश्चात कई कर्मचारी गणों द्वारा उन्हें गिफ्ट और शाल देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनको जैकेट पहना कर सम्मान पूर्ण विदाई दी गई।
इनकी रही उपस्थिति
एस.बी.सिंह के विदाई समारोह में डिप्टी रेंजर सिकरवार के साथ जगदीश सिंह मरावी,हरिचंद्र टांडिया,राम सुरेश शर्मा,सोमनाथ राठौर,कुंदन शर्मा,बिहारी लाल रजक,देवेंद्र सिंह कृषि मंडी,लक्ष्मी बैगा,शालिनी माझी,गोपी प्रजापति,मनीष सिंह कोराम,रमेश सिंह सेंगर,कोमल सिंह,पूरन सिंह,रामसुरेश शर्मा,शिवचरण पूरी एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित होकर इन्हें विदाई दी।