राजनीतिक (नेताओं) की मेहरबानी से नगर निगम (अधिकारी) इंदिरा आवास के नाम पर कर रहे है लोगों से (अवैध) वसूली
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*राजनीतिक (नेताओं) की मेहरबानी से नगर निगम (अधिकारी) इंदिरा आवास के नाम पर कर रहे है लोगों से (अवैध) वसूली*
(पढ़िए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत नगर निगम सरला नगर में आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत बने भवनों में प्रेम नगर इंदिरा नगर सरला नगर मैं विगत 5 वर्षों से 80% लोग अवैध रूप से रह रहे हैं और इनसे नगर निगम के अधिकारी हर महीने अवैध वसूली कर रहे हैं
कुछ समय पूर्व इस मांग को लेकर नगर निगम में पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजकिशोर यादव समाजसेवी अनिरुद्ध बजाज जी मनोज बाजार अनंत गुप्ता दानिश अहमद अज्जू सोनी विनीत जयसवाल chokhe भाई जान आदि लोगों ने मिलकर एक ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय माननीय आयुक्त महोदय को सौंपा था और इस पूरे मामले की जांच की मांग की थी पर अधिकारियों के ध्यान ना देने की वजह से ऐसे घुस के मामले लगातार बढ़ते चले गए जो इस वीडियो के माध्यम से चरितार्थ हो रहे हैं ऐसे बहुत से गरीब हैं जो 5 वर्षों से भटक रहे हैं आवंटन की प्रक्रिया इतनी इनके साथ जटिल की जाती है
यह चाह कर भी पैसा इनसे जमा नहीं कराया जाता माननीय उच्च अधिकारियों से अनुरोध है तत्काल इस दिशा में उचित कार्यवाही करते हुए गरीबों को आवास आवंटित किए जाने और अवैध रूप से रह रहे लोगों को तत्काल हटाया जावे और ऐसे नोडल अधिकारी जिनके संरक्षण में यह गोरखधंधा किया जा रहा है उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर जिला का प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा या फिर ऐसे ही खबरों को अनदेखा कर देगा और ऐसा नगर निगम में इंदिरा आवास के नाम पर अवैध वसूली होती ही रहेगी