जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल का चिन्हांकन
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल का चिन्हांकन
(पढिए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 14 अक्टूबर 2023/विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन दो पालियों में 16 और 17 अक्टूबर को संबंधित क्षेत्र के विधानसभा मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। सतना और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों में नियुक्त शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण जिला मुख्यालय सतना में आयोजित होगा।

मतदान दलों के प्रथम और द्वितीय प्रशिक्षण के लिये उपयुक्त प्रशिक्षण स्थलों का शनिवार को भ्रमण कर सीईओ जिला पंचायत और प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ परीक्षित झाड़े और निगमायुक्त श्री अभिषेक गहलोत, डीपीसी श्री विष्णु त्रिपाठी ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का चिन्हांकन किया।

उन्होने सतना और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिये शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक एक और दो, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी और इंदिरा कन्या महाविद्यालय का भ्रमण कर प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया।
उन्होने प्रशिक्षण के लिये आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने तथा प्रोजेक्टर, कम्यूटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर डाक मतपत्र के सहायक नोडल अधिकारी डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय नीलम रिछारिया, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों के अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण संबंधित विधानसभा मुख्यालय और द्वितीय प्रशिक्षण सभी सातों विधानसभा का जिला मुख्यालय सतना पर आयोजित किया जायेगा।




