*आगरा के चिकित्सक के अपहरण में शामिल 25 -25 हज़ार के दो इनामी अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।*
धौलपुर जिला राजस्थान

आगरा के चिकित्सक के अपहरण में शामिल 25 -25 हज़ार के दो इनामी अपराधी गिरफ़्तार।
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )25 जुलाई।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन एवं मनियां पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र महला के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत धौलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।
धौलपुर पुलिस ने पिछले दिनों आगरा से अपहृत किए गए डॉक्टर उमाकांत गुप्ता के अपहरण में शामिल रहे 25 25 हजार के दो इनामी अपराधियों भोला पुत्र मानसिंह जाति ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी कछपुरा थाना निबोहरा जिला आगरा एवं रामकेश गुर्जर पुत्र राजेंद्र सिंह जाति गुर्जर निवासी मिठावली थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी पर आगरा पुलिस ने 25 ,0000 – 25000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 24 जुलाई को शाम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मछरिया चौराहे पर हथियारबंद बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं जिस पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना दिहोली के थानाधिकारी बिधाराम के नेतृत्व में टीम गठित की और बदमाशों की गिरफ्तारी और तलाशी हेतु रवाना किया। उक्त पुलिस टीम ने एक अपराधी भोला को मछरिया चौराहे से गिरफ़्तार किया।
अपराधी भोला के कब्जे से एक कट्टा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे अपराधी रामकेश गुर्जर को थाना कोतवाली के अंतर्गत बनखंडी हनुमान के नीचे चंबल के बीहड़ों से धर दबोचा जिसके कब्जे से एक कट्टा 315 बोर मय चार जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए हैं। जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।