*मोटरसाइकिल की सीट में छुपा कर ला रहे थे गांजा 4 बाइक जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, अमलाई पुलिस की कार्यवाही*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

मोटरसाइकिल की सीट में छुपा कर ला रहे थे गांजा 4 बाइक जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, अमलाई पुलिस की कार्यवाही
शहडोल / जिले में लगातार पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर गांजा तस्करों एवं सूदखोरों पर बड़ी – बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर अमलाई पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। गांजा तस्कर मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी कर रहे थे जिसे अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने अपनी बाइक के सीट के नीचे गांजा छुपाकर रखा था जिसकी खबर अमलाई पुलिस को लग गई पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को रोका जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एवं कुछ बाइक सवार आरोपी पुलिस देखकर मौके से फरार हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार चार मोटरसाइकिल में आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर अमलाई थाना क्षेत्र के उसलापुर आ रहे थे जिसकी खबर पुलिस को लगी और पुलिस ने इंदिरा बस्ती रेलवे ट्रैक में घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल जप्त की गई है।बाइक की सीट के नीचे गांजा छुपाकर आरोपी ला रहे थे।सीट के नीचे से पुलिस ने चारों वाहनों से 30 किलो गांजा जप्त कर कमलेश सिंह उर्फ भोला निवासी उसलापुर वार्ड नंबर 10 को गिरफ्तार कर लिया है।
एवं अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इस कार्यवाही में अमलाई थाना प्रभारी विकास सिंह एवं उनके स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।




