बिना अध्यक्ष के हुई ग्राम सभा, ग्रामीणों ने जताया विरोध — जमथान पंचायत में पारदर्शिता पर उठे सवाल
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़
बिना अध्यक्ष के हुई ग्राम सभा, ग्रामीणों ने जताया विरोध — जमथान पंचायत में पारदर्शिता पर उठे सवाल
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
📍 जिला – एमसीबी, विकासखंड भरतपुर, ग्राम पंचायत – जमथान दिनांक – 03 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जमथान में 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित ग्राम सभा में बड़ा प्रशासनिक विवाद देखने को मिला।
ग्राम सभा के दौरान प्रभारी अधिकारी और ग्राम पंचायत के अध्यक्ष की अनुपस्थिति में बैठक संपन्न की गई, जिससे ग्रामवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से इस प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा कि — “यह पहली बार देखा गया है कि ग्राम सभा बिना मुखिया और प्रभारी के आयोजित की गई है। यह पंचायत व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।”
जब ग्रामीणों ने पंचायत के हिसाब-किताब और योजनाओं के व्यय को लेकर सवाल उठाए, तो संबंधित अधिकारी ने जवाब दिया कि — “मुझे तो केवल एक पेन का चार्ज मिला है, मैं क्या जानकारी दूँ
इस कथन से उपस्थित ग्रामीण और अधिक आक्रोशित हो उठे। उनका कहना था कि जब किसी अधिकारी का स्थानांतरण (ट्रांसफर) होता है, तो उसके बाद आने वाले अधिकारी को सभी दस्तावेज़ों और सामग्रियों का लिखित रूप में चार्ज दिया जाता है।
लेकिन इस पंचायत में ऐसा कोई चार्ज हैंडओवर नहीं किया गया, जिससे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की आशंका गहराती जा रही है।
ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ग्राम स्तर पर शासन व्यवस्था की गरिमा बनी रहे और जनता का भरोसा कायम रहे।
यह मामला अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की नजर में है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।