प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को बड़ा लाभ
मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को बड़ा लाभ
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि आज शीघ्र करें पंजीयन!
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
इसी क्रम में धान, ज्वार और बाजरा जैसी खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) पर उपार्जन के लिए पंजीयन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
आज पंजीयन का अंतिम दिन है, अतः सभी पात्र किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे अपनी फसलों के समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु अतिशीघ्र पंजीयन कराएं।
📍 सहकारी संस्थाओं में नि:शुल्क पंजीयन की सुविधा
राज्य सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए सभी सहकारी संस्थाओं में नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। किसान अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड, भू-अभिलेख, बैंक पासबुक आदि) के साथ निकटतम सहकारी संस्था में जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
💰 निजी केंद्रों पर सशुल्क सुविधा
जिन किसानों के लिए सहकारी संस्था तक पहुँचना कठिन है, वे निजी पंजीयन केंद्रों पर जाकर भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। हालांकि, निजी केंद्रों पर यह सुविधा सशुल्क होगी।
🌱 किसानों के हित में सरकार का संकल्प
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे किसान-केंद्रित अभियानों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर किसान को अपनी मेहनत का पूरा मूल्य मिले और कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मजबूत आधार बनाया जा सके।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के निर्देशन में राज्य सरकार ने किसानों को समय पर भुगतान, पारदर्शी खरीद प्रक्रिया और डिजिटल ट्रैकिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई कदम उठाए हैं।
📢 जनसंपर्क विभाग की अपील
जनसंपर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे समय रहते अपना पंजीयन कराएं, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।