नागरिकों की सुरक्षा मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प
मध्य प्रदेश

नागरिकों की सुरक्षा मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
“सुरक्षित नागरिक, सशक्त प्रदेश” के लक्ष्य की ओर एक और कदम
मध्यप्रदेश सरकार नागरिकों की सुरक्षा और आपातकालीन सहायता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। प्रदेशवासियों को किसी भी आकस्मिक परिस्थिति — चाहे वह सड़क दुर्घटना, महिला सुरक्षा, बाल संरक्षण, आगजनी या किसी अन्य आपात स्थिति से जुड़ी हो — में तत्काल मदद पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने एकीकृत आपात सेवा 📞 डायल 112 शुरू की है।
📞 112 — आपकी सुरक्षा का भरोसेमंद नंबर
यह एकीकृत हेल्पलाइन नंबर नागरिकों के लिए 24 घंटे और 7 दिन उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में केवल एक नंबर 112 पर कॉल करके मदद प्राप्त की जा सकती है।
* 🚔 पुलिस सहायता
* 🚑 एम्बुलेंस सुविधा
* 🚒 अग्निशमन सेवा
* 👩🦰 महिला एवं बाल सुरक्षा सहायता
इन सभी सेवाओं को एक मंच पर जोड़कर राज्य सरकार ने आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को और भी प्रभावी बनाया है।
👨⚖️ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
हर नागरिक की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है। डायल 112 केवल एक नंबर नहीं, बल्कि यह विश्वास का प्रतीक है कि हर व्यक्ति को सुरक्षित वातावरण मिले।”
👩🦰 महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की मंत्री सुश्री अन्नपूर्णा देवी और सवित्री ठाकुर के मार्गदर्शन में, मध्यप्रदेश में महिला सुरक्षा, बाल संरक्षण और घरेलू हिंसा रोकथाम के लिए भी 112 हेल्पलाइन से तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है।
इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुँचकर आवश्यक सहायता प्रदान करते हैं।
🛡️ गृह विभाग की सतर्क निगरानी
मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा संचालित यह सेवा अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। राज्य के सभी जिलों में 112 वाहनों को GPS प्रणाली से जोड़ा गया है,
जिससे सहायता दल को सटीक स्थान की जानकारी तुरंत प्राप्त होती है।
🌟 जनसंपर्क विभाग की अपील
जनसंपर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी आपात स्थिति में घबराएँ नहीं —
बस 📞 112 डायल करें, सहायता तुरंत आपके द्वार पर पहुँचेगी।
याद रखें — एक नंबर, अनेक सेवाएँ
📞 112 — आपकी सुरक्षा, सरकार की जिम्मेदारी