हराई पंचायत में पीएम जनमन रोड निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल अनियमितता की शिकायत पर निरीक्षण
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

हराई पंचायत में पीएम जनमन रोड निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल अनियमितता की शिकायत पर निरीक्षण
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी अंतर्गत भरतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत हराई से पूंजी पीएम जनमन रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग और नियमों की अनदेखी की शिकायत किए जाने के बाद जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती सुखमंती सिंह तथा आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष श्री रज्जू सिंह ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि जहां सड़क निर्माण में नियमानुसार नीचे ऑयल और डामर की परत डाली जानी चाहिए, वहां मानकों की अनदेखी की गई है। मौके पर मौजूद स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार भले ही विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में शासकीय राशि का दुरुपयोग कर घटिया गुणवत्ता का कार्य कराया जा रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम जनमन रोड के अंतर्गत जहां-जहां सड़क निर्माण हो रहा है, वहां नियमों के विपरीत कार्य किया जा रहा है।
सड़क की पटरी में केवल रेट-मिट्टी डाल दी जाती है, जो बरसात के दिनों में बह जाती है और कुछ ही समय में सड़क टूटकर खराब हो जाती है।

मामले को लेकर संबंधित ईई (कार्यपालन अभियंता) से फोन पर चर्चा की गई, जिस पर उन्होंने तत्काल जांच कराए जाने की बात कही। हालांकि, ठेकेदार के कर्मचारियों से बात करने पर उन्होंने ऊंची आवाज में बात की और जनप्रतिनिधियों की बात सुनने से इनकार किया।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि अधिकारी और कर्मचारी मिलकर जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता से कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।




