*कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ संपन्न*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/9 नवंबर 2021/
कलेक्ट्रेट कार्यालय की सोन सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य ने दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल नगर के अनूप कुमार अग्निहोत्री ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि उनके पिता स्वर्गीय रूद्र प्रसाद अग्निहोत्री सहायक शिक्षक ग्रेड 3 के स्थान पर पदस्थ थे तथा उनकी मृत्यु के उपरांत उनके जगह पर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाए। आवेदन को कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को देते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार सोहागपुर के राजेश सेन ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि उनकी भूमि जिसका खसरा क्रमांक 231/4 तथा रकबा 0.086 हाय भूमि को हमारे बाबा द्वारा स्वतंत्र पटेवा स्वामित्व का आराजी था उनकी मृत्यु के पश्चात उक्त भूमि के बारिश धनीराम नाई ने अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने उक्त भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की बात कही जिस पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर की ओर आवेदन को प्रस्तुत करते हुए जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में वार्ड नंबर 15 माइकल चौक धनपुरी तहसील बुढार निवासी शारदा बानो पिता मोहम्मद सुलेमान ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि वह काफी गरीब है तथा भूमिहीन महिला है और मजदूरी तथा चौका बर्तन करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है। उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में गुजर – बसर करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने राशन कार्ड बनवाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार बुढार से प्रकरण की जांच कर राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में निवासी ग्राम मुदरिया टोला बराती लाल महारा ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि उनके भाई कुंज बिहारी महरा पिता मोहनलाल महरा का मृत्यु हो जाने से संबल योजना से लाभान्वित होकर 2 लाख रुपए प्राप्त हुआ था जिसे सचिव द्रविड़ कुमार सिंह द्वारा जबरदस्ती घर आकर 50 हजार रुपए मांग कर रहा था जिस पर मैंने 35 हजार रुपए रोज खाता से अपने खाता में फिंगर लगाकर ट्रांसफर करा लिया।
उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि उनका पैसा सचिव द्वारा दिलवाया जाए। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रकरण की जांच कर उन्हें पैसे वापस कराने के निर्देश दिए तथा सचिव पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग 60 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी सुनवाई की गई तथा उचित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र सिंह धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रणजीत सिंह, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।