जिला पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्यवाही ऑपरेशन शिकंजा 2.0 के तहत 249 लीटर अवैध शराब जब्त, 39 आरोपी गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्यवाही ऑपरेशन शिकंजा 2.0 के तहत 249 लीटर अवैध शराब जब्त, 39 आरोपी गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 29 जून 2025।
जनहित में अवैध शराब के खिलाफ ज़िला पुलिस द्वारा शनिवार 28 जून को ऑपरेशन शिकंजा 2.0″ चलाया गया। इस व्यापक अभियान के अंतर्गत जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण और विक्रय में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में 8 थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 16 टीमों का गठन किया गया।
इन टीमों ने जिले के शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एकसाथ दबिश देकर कुल 39 अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की।
जब्त सामग्री एवं गिरफ्तारी का विवरण:
* कुल 249.38 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी बाज़ार कीमत करीब ₹1,25,910 आंकी गई।
* इसमें 197.82 लीटर देशी, 12.24 लीटर विदेशी, और 13 लीटर हाथ भट्टी की शराब शामिल है।
* साथ ही 26.32 लीटर लाहन व अन्य निर्माण सामग्री भी ज़ब्त की गई।
* 39 आरोपी मौके से गिरफ्तार किए गए हैं।
थे
कार्यवाही के प्रमुख क्षेत्र:
* थाना कोतवाली (9 स्थान),
* माधव नगर (4 स्थान),
* एनकेजे (4 स्थान),
* स्लीमनाबाद (2 स्थान),
* उमरियापान (4 स्थान),
* ढीमरखेड़ा (4 स्थान),
* विजयराघवगढ़ (4 स्थान),
* बरही (1 स्थान),
* रीठी (2 स्थान),
* बाकल (3 स्थान)।
सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
जनहित में अपील:
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण, बिक्री या सेवन जैसी गतिविधियों से दूर रहें और यदि उनके संज्ञान में कोई संदिग्ध गतिविधि आती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या स्थानीय प्रशासन को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी
कटनी पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करता है,
ताकि जिले को अवैध शराब जैसे सामाजिक अपराधों से मुक्त किया जा सके।