Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*शिविर आयोजित कर विधिक सेवा योजना’ एवं ’पंच ज’ के संबंध में लोगों को किया जागरूक*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शिविर आयोजित कर विधिक सेवा योजना’ एवं ’पंच ज’ के संबंध में लोगों को किया जागरूक

रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/09 अक्टूबर 2021/

“आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा नालसा की मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सेवा योजना’ एवं ’पंच ज’ के संबंध में प्रधान एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष व्ही.पी. सिंह के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर शुक्रवार को ग्राम मझौली तहसील गोहपारू में आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में आमजन को जानकारी देते हुये बताया गया कि, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को प्रारंभिक अवस्था में ही इलाज कराना चाहिए, देर करने पर यह समाज का बोझ बन जाता है, इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। मानसिक रूप से बीमार बच्चे को पहचानना कठिन है इसलिए इलाज में समस्या होती है।

इस क्षेत्र में विज्ञान ने काफी प्रगति की है। अब गर्भस्थ शिशु का ही पूरा चेकअप हो जायेगा और प्रभावित अंग का बेहतर उपचार किया जा सकेगा। वर्तमान समय में हीन भावना से ग्रसित बच्चे व युवा मानसिक रूप से बीमार के शिकार हो रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के लिए प्राधिकरण द्वारा अधिकार प्राप्ति को लेकर मुफ्त विधिक सहायता प्रदान की जाती है।

साथ ही ’पंच ज’ शिविर के बारे में जागरूक करते हुये बताया कि जिला प्राधिकरण का यह प्रयास होता है कि जागरूकता शिविर के माध्यम से विभागों को शामिल कर योजनाओं की जानकारी हितग्राही को मिले जिससे हितग्राही योजनाओं और अधिकारों के प्रति जागरुक हो और योजनाओं से लाभान्वित हो सकते है। कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के साथ जैविक खेती की उपयोगिता को बताया। इसके अतिरिक्त बलराम योजना, गोबर गैस, पोषण वाटिका आदि की भी जानकारी दी।

पशुओं को कृषि के लिए उपयोगी होने की जानकारी के साथ पशुओं के रोजगार के अवसर होने की जानकारी भी दी तथा बताया कि मवेशियों को मुंहपका और खुरपका बीमारी से बचाने के लिए आधार कार्ड भी बनता है, मुर्गी पालन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी साथ ही पशुओं को बीमारियों की पहचान और उनके उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। शिविर में उपस्थित जनसमूह को जन, जंगल, जमीन, जल और जानवर के संबंध में संवेदनशील रहने तथा इनके संवर्धन एवं संरक्षण के संबंध में शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग के प्रथम कला द्वारा आस-पास के ग्रामों में विधिक योजना एवं अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।

शिविर में समाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं जिला विधिक प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स तथा स्थानीय आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button