Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खम्परिया ने बोस्निया एवं हर्जेगोविना में जीता अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट

जिला कटनी मध्य प्रदेश

जिला इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खम्परिया ने बोस्निया एवं हर्जेगोविना में जीता अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी के पहले इंटरनेशनल मास्टर शतरंज खिलाड़ी अक्षत खम्परिया ने अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतते हुए कटनी सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

अक्षत ने बोस्निया और हर्जेगोविना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में दुनिया भर के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
अक्षत ने बताया कि बोस्निया और हर्जेगोविना के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीवोजार ग्लिगोरिक के नाम से ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट आयोजित होता है।

इस टूर्नामेंट में मेजबान बोस्निया और हर्जेगोविना के अलावा भारत, अजरबैजान, बुल्गारिया, अमेरिका, सर्बिया के खिलाड़ी शामिल थे।

जिसमें से तीन ग्रैंड मास्टर थे जबकि तीन इंटरनेशनल मास्टर और तीन फीडे मास्टर खिलाड़ियों ने अपनी चुनौती पेश की। राउंड राबिन आधार पर मुकाबले खेले गए

जिसमें सभी को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का अवसर मिला।
अक्षत की यह उपलब्धि कई मायनों में खास रही।

पहली तो यह कि वे इस टूर्नामेंट की वरीयता सूची में नौवें क्रम के खिलाड़ी थे यानी उनकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग दूसरी सबसे कम थी। स्वयं से अधिक रैंकिंग के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए उन्होंने यह सफलता हासिल की।

इस खिताबी अभियान के दौरान उन्होंने दो ग्रैंड मास्टर खिलाड़ियों को पराजित किया।

इनमें बुल्गारिया के ग्रैंड मास्टर दिमित्रोव रेडोस्लाव के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज की।

दिमित्रोव ने मुकाबला ग्रूनफील्ड ओपनिंग से खेला और अक्षत ने पलटवार करते हुए बाजी अपने पक्ष में मोड़ दी। वहीं बुल्गारिया के ग्रैंड मास्टर निकोलोव मोमचिव को भी सफेद मोहरों से खेलते हुए हराया।

यह मैच निम्जो इंडियन शैली से खेला गया।
अक्षत ने बताया कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट था।

वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय शतरंज में युवा खिलाड़ी बेहतर योजनाओं और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से तेजी से आगे आ रहे हैं।

ऐसे में 36 वर्षीय अक्षत स्पर्धा में तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे।

इस जीत से अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 20 रेटिंग पाइंट मिले।

अक्षत मप्र तदर्थ समिति के संयोजक हैं और प्रदेश में खेल की गतविधियां संचालित करने के क्रम में स्पर्धाओं में कम हिस्सा लेते हैं। उनकी सफलता पर विधायक संजय पाठक ,संदीप जायसवाल ,महापौर प्रीति सूरी कलेक्टर दिलीप यादव एस पी अभिजित रंजन सहित प्रदेश शतरंज के संरक्षक अचल चौधरी, मुक्तेश सिंह, डा. सुनील सोमानी, एफ. अनिल ने शुभकामनाएं दीं हैं।

अक्षत की यह उपलब्धि गौरव पूर्ण होने के साथ साथ कटनी के खिलाडियों के प्रोत्साहन के रूप में भी काम कर कटनी चैस एसोसिएशन के तीसरा आई एम देने के लक्ष को भी बल देगी।।

Related Articles

Back to top button