विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने दूरस्थ ग्राम पंचायत रामगढ़ में जनसमस्या शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की उपस्थिति में किया निवारण
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने दूरस्थ ग्राम पंचायत रामगढ़ में जनसमस्या शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की उपस्थिति में किया निवारण
आवेदनों का संवेदनशीलता व स्वविवेक से निराकरण करें – विधायक श्रीमती रेणुका सिंह।,,,,,,,✍️✍️✍️✍️✍️
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की।,,,,,,,,,
पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर।,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
राज्य छत्तीसगढ़,
जिला कोरिया, में 23 अगस्त 2024/को सोनहत विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम पंचायत रामगढ़ के हाई स्कूल ग्राउंड में शिविर का आयोजन किया गया था।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण का यह चौथा शिविर है। इसके पहले पटना, नगर एवं भैंसवार में शिविर का आयोजन हो चुका है।
भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह तथा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी शिविर में उपस्थित रहे।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। यहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे।
शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास, कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुपालन आदि विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इन योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की तथा अधिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या जिला कार्यालय पहुंचकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने इस अवसर पर कहा यह अंचल प्राकृतिक सौदंर्य से परिपूर्ण है।
रामगढ़ क्षेत्र में दूर-दूर से लोग घूमने आते है। पर्यटन की आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि इस अंचल की समस्याओं को वे करीब से देखे हैं।
ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो आवेदन प्राप्त हो रहे है उसे संवेदनशीलता पूर्वक व स्वविवेक से निराकरण करें। क्योकि यह अंचल कनेक्टिविटी व बिजली जैसी सुविधाओं से बहुत हद तक दूर है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी आवेदन कर रहे है, उसमें मोबाइल नम्बर का जरूर उल्लेख करें ताकि समस्या का समाधान के बारे में अवगत करा सके। श्रीमती रेणुका सिंह कहा कि महतारी वंदना योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का काम राज्य सरकार कर रही है।
किसी पात्र हितग्राही का नाम छूट गया है तो वे तत्काल संबंधित विभाग सम्पर्क कर लाभ प्राप्त करें।
विधायक श्रीमती रेणुका ंिसह गोदभराई रस्म तथा अन्नप्राषन कार्यक्रम में शामिल हुए और शिुशओं को मुंह मीठा भी कराए। उन्होंने शिशुवती व गर्भवती महिलाओं से कहा भरपूर पौष्टिक एवं गरम भोजन समय पर करें ताकि जच्चा-बच्चा स्वस्थ व निरोगी रहें।
एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने अमरूद का पौध रोपण कर लोगो से अपील कि की वे खेत, बाड़ी व खाली मैदान में पौधारोपण जरूर करें और ताकि आने वाली पीढ़ी को हरियाली सुख और शुद्व वायु मिल सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा दूरस्थ अंचल रामगढ़ में जिस उत्साह के साथ ग्रामीणों खासकर महिलाओं की भागीदारी देखी गई वह बहुत ही सुखद है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसकी परीक्षण समय पर की जायेगी।
क्षेत्र की बुनियादी जरूरत और मांग पर प्रशासन संवेदनशील पहल करेगी वहीं पात्र हितग्राहियों को लाभ भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, इसके नैसर्गिक विकास के लिए सबकी भागीदारी से की जायेगी।
जनपद पंचायत, सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत ने जानकारी दी कि आज के शिविर में लगभग 300 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि विभागवार आवेदन की छटनी करने के उपरांत निराकरण की कार्यवाही शीघ्र प्रांरभ की जायेगी।
शिविर में सोनहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश कुमार साहू
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती सोनिया प्रकाश राजवाड़े, श्रीमती शिवकुमारी, श्री रामप्रताप सिंह, श्री प्रकाश चन्द्र ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।