*शहडोल एवं उमरिया मार्ग के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराएं – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश
शहडोल एवं उमरिया मार्ग के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराएं – कमिश्नर
संतोषजनक प्रगति नही होने पर पुलिस में निर्माण एजेंसी के विरूद्व दर्ज होगी एफआईआर
शहडोल संभाग के चिन्हित 8 ब्लैक स्पॉटो को सुधारा गया
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/23 मई 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन सोमवार को शहडोल संभाग में सड़कों के निर्माण, सड़कों की मरम्मत, सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉटों में सुधार के कार्याें की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में समीक्षा की। बैठक में अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आर.एस. भील, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी संतुवाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल एवं उमरिया मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा है कि शहडोल से उमरिया मार्ग का निर्माण लंबे समय से चल रहा है, मार्ग में गढढे होने के कारण यात्रियों को निरंतर परेशानियां हो रही है। कमिश्नर ने एमपीआरडीसी के अधिकारियेां को निर्देश दिए कि वे निर्माण एजेंसी को एक सप्ताह की समयावधि में पुनः कार्य प्रारंभ कर सड़क के निर्माण में तेजी लाने के लिए ताकिद करें। कमिश्नर ने कहा कि एक सप्ताह की समयावधि में सड़क के निर्माण में गति नही आने पर संबंधित निर्माण एजेंसी के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक ने बताया कि शहडोल एवं उमरिया के मार्ग के लिए उच्च अधिकारियों से निरंतर चर्चा की जा रही है तथा शहडोल एवं उमरिया मार्ग के निर्माण में गति आए, इसके प्रयास किये जा रहे है। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सड़कों में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के सुधार कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शहडोल संभाग चिन्हित सभी 20 ब्लैक स्पॉटों को तकनीकी रूप से ठीक करने के प्रयास किये जाए। कमिश्नर ने कहा कि ब्लैक स्पॉटो के सुधार कार्य को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आर.एस. भील ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 ब्लैक स्पॉटों को ठीक कर लिया गया है। वही एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने तीन ब्लैक स्टापों को ठीक किया है, बाकि ब्लैक स्पॉटों को सुधारने की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।