रीवा आरटीओ की घोर लापरवाही आचार संहिता के नाम पर ट्रक चालकों से कर रहा अवैध वसूली
रीवा जिला मध्य प्रदेश

रीवा आरटीओ की घोर लापरवाही आचार संहिता के नाम पर ट्रक चालकों से कर रहा अवैध वसूली
(पढिए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला रीवा में आरटीओ विभाग कर रहा है खुलेआम मनमानी ऐसा ट्रक चालक ने लगाया लापरवाही का आरोप ट्रक चालक ने बताया की आचार संहिता के नाम पर आरटीओ विभाग रीवा का पुलिस विभाग गाड़ी का कागज कंप्लीट होने के बाद भी अंदर ओवरलोडिंग होने के बाद भी जबरदस्ती गाड़ी खड़ी करवाकर जांच करने की बात कर रहे है

ट्रक चालक में हाथ पैर जोड़ता रहा और आरटीओ का पुलिस अधिकारी 3500-2000 तक की रिश्वत मांगता रहा और जब ट्रक ड्राइवर ने कहा कि साहब हमारे गाड़ी का कागज भी कंप्लीट है और बिल्टी भी कंप्लीट है और ओवरलोडिंग गाड़ी भी नहीं ह तो नई गाड़ी का पैसा आप क्यों मांग रहे हैं

तो आरटीओ पुलिस कर्मी ने कहा चलबे हट साइड में गाड़ी लगा और अभी तक खड़ी करके अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, इसका मतलब यह है कि रीवा का आरटीओ खुलेआम भ्रष्टाचार एवं आचार संहिता के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने में अपनी यह भूमिका निभाते हुए नजर आ रहा है

रात्रि में खड़ी हुई गाड़ी अभी तक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गाड़ी जप्ती करने की बात कर रहे हैं




