Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जनसुनवाई में आए 42 आवेदनों की कलेक्टर व जिपं. सीईओ ने की सुनवाई*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जनसुनवाई में आए 42 आवेदनों की कलेक्टर व जिपं. सीईओ ने की सुनवाई

आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देश

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ विकास सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)

अनूपपुर/29 नवम्बर 2022/

आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में कलेक्टर सोनिया मीना के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम अनूपपुर कमलेष पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 42 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेशित किया गया है।

जनसुनवाई में तहसील कोतमा के ठोड़हा निवासी इन्दिरा चौधरी पति स्व. सोहन प्रसाद चौधरी ने भूमि खाता शिकस्त होने पर भी पूर्व भूमि स्वामी का नाम विलोपित करने तथा प्रार्थी को मालिकाना हक दिलाए जाने, वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी के सहा. ग्रेड-03 लोमश कुमार सहरिया ने 6 माह का वेतन दिलाए जाने, ग्राम सरई के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की जांच कराने, ग्राम पंचायत लपटा के सरपंच ने विद्युत पोल लगवाए जाने, ग्राम पंचायत पोंड़ी मानपुर के लखन लाल ने खराब स्टॉप डेम के मरम्मत व प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने, ग्राम बरबसपुर के भीमसेन महरा ने वास स्थान दखलकार अधिनियम के तहत भूमि स्वामी अधिकार प्रदाय किए जाने, शा.उ.मा.वि. देवगवां के अतिथि शिक्षक आंचल मिश्रा ने मानदेय का भुगतान कराने, ग्राम देवगवां के उदित प्रसाद गुप्ता ने बेदखल जमीन पर कब्जा दिलाए जाने, ग्राम छिल्पा के मुकेश कुमार तिवारी ने खेत में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाए जाने, ग्राम बम्हनी निवासी सोहनलाल पटेल ने अवैध भूमि कब्जा को हटाकर भूमि पर कब्जा दिलाए जाने, निजी सुरक्षा संस्था कैम्प चचाई में कार्य के एवज में वेतन भुगतान के संबंध में अनिल गुप्ता एवं अन्य जनों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया।

इसी तरह ग्राम लतार निवासी मोहन दास चौधरी ने शासकीय आराजी के व्यवस्थापन की जमीन भू-माफियाओं द्वारा बेचने, ग्राम बेलियाबड़ी निवासी शिवकांत मिश्रा ने पिपरिया जलाशय में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाए जाने तथा जिला डिण्डौरी के तहसील बजाग थाना गाड़ासरई के ग्राम भलखुआ निवासी समरतिन बाई ने फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में कानूनी कार्यवाही किए जाने बावत् व शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी के छात्रों द्वारा विद्यालय में भृत्य की व्यवस्था कराए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया द्वारा आवेदकों की सुनवाई कर सर्व संबंधित अधिकारियों को आवेदन दर्ज कर आवष्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश मौके पर दिए गए। जनसुनवाई में 17 ऑनलाईन व 25 आफलाईन आवेदन प्राप्त हुए।

Related Articles

Back to top button