*सर्वहारा धर्म के लोगों के चहेते बने सरफराज खान घर – घर मतदाताओं से संपर्क जारी*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

सर्वहारा धर्म के लोगों के चहेते बने सरफराज खान
घर – घर मतदाताओं से संपर्क जारी
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
जमुना / कोतमा
अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद पसान मे 13 जुलाई को मतदान होना है जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दौर का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद पसान के वार्ड क्रमांक 7 से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सरफराज खान की लोकप्रियता सभी वर्ग के लोगों में बढ़ गई है और वह घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं
ज्ञात हो कि सरफराज खान एक इमानदार मिलनसार सभी के दुख सुख में खड़े रहने वाले व्यक्ति होने के कारण वार्ड में उन्हें लोग अपने वार्ड पार्षद के रूप में देखना चाह रहे हैं क्योंकि सरफराज खान एक काफी गरीब परिवार से हैं और वह गाड़ी धो कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते आ रहे हैं और उन्होंने अब जनता की सेवा करने का मन बनाया है चुनाव का अंतिम दौर चल रहा है और इस दौर में सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर पर प्रचार प्रसार तेज करते हुए घर घर दस्तक देना शुरू कर दिया है और जो लोग धन-धान्य से संपन्न हैं वे लोग अन्य कई तरीके भी चुनाव जीतने के लिये भी अपना रहे हैं लेकिन सरफराज खान कि सभी वर्गों में लोकप्रियता बरकरार है चुनाव कौन जीतेगा या तो आने वाला समय बताएगा इतना जरूर है कि वार्ड क्रमांक 7 का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है अंतिम फैसला जनता के हाथ में है।