Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला अनुपपुर के पुष्पराजगढ में खनिज विभाग की पाई गई लापरवाही के चलते राजेंद्रग्राम,में पत्थर की बनी खदान में एक बुजुर्ग की हुई मौत*

पुष्पराजगढ जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈

👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈

👉 *पत्थर खदान में नहाने आए 65 वर्षीय गुलाब दास महरा की डुबने से हुई मौत* 👈

👉 *(चंद्रभान सिंह राठौर की रिर्पोट)* 👈

राजेन्द्रग्राम/ मौत का पर्याय बनी पत्थरों का खदान, खनिज विभाग की लापरवाही से गई वृद्ध की जान घटना ग्राम पंचायत हर्राटोला खाईनुमा बिना फैंसिंग पत्थर खदान की पुष्पराजगढ़। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत तकरीबन 4 किमी दूर ग्राम पंचायत हर्राटोला के 65 वर्षीय गुलाबदास पिता षिवरतन प्रसाद चंद्रवंशी गुरुवार की सुबह 8 बजे घर से किसी कार्य के लिये निकले और वापिस नही आये पहले तो जानपहचान सहित परिजनों ने गुलाबदास के लौटने का इंतजार किया किन्तु सुक्रवार की सुबह तक जब पता न चला तब पता तलासी मे गांव के अन्य लोग सहित परिजन जुट गये।

गांव से कुछ ही दूरी पर क्रेशर जिसके संचालक घनश्याम ठाकुर नांमक व्यक्ति को बताया गया के स्वीकृत पत्थर खदान के किनारे कुछ कपड़े दिखाई दिये। जान पहचान वालो ने रखे उन कपड़ों की पहचान करते हुये आपस मे चर्चा की और बातों के दौरान गुलाबदास के कपड़े होना पाया। सुक्रवार की शाम करीब 2 बजे ग्रामीण द्वारा जानकारी थाना पुलिस राजेन्द्रग्राम को दी गई।

पुलिस द्वारा ग्रामीणों से कहा गया कि महज सक के आधार पर किसी व्यक्ति के डूब जाने की बात पर रिपोर्ट दर्ज नही किया जायेगा। पहले मृत व्यक्ति को बाहर निकाल लो फिर रिपोर्ट दर्ज कराने थाना आना तभी रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

थाना पुलिस राजेन्द्रग्राम की बात मानते हुये ग्रामीणों ने बांस मे लोहेे की छोटी सरिया बांधते हुये कांटानुमा बनाया और गहरे पानी पर टोह लगाकर तलास जारी किया। कुछ ही समय पर कांटे मे फंसकर मृतक का शरीर पानी से कांटे के साथ बाहर आया, तब एक बार पुनः थाना पुलिस राजेन्द्रग्राम को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर दो घण्टे बाद पहुंची और विवेचना प्रारंभ किया। पंचनामा आदि करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पत्थर खदानों पर लगातार हो रही मौतें पुष्पराजगढ़ मे खनिज विभाग की कई स्वीकृत खदाने संचालित है तो वहीं कई अवैध खदानों से धड़ल्ले के साथ बारुदी धमाके कर पत्थर निकालने का कार्य स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा किया जाता है।

ऐसा नही कि अवैध खदानों की जानकारी खनिज विभाग को नही है महज चंद सिक्कों की खनक लील रही जिंदगियों पर भारी बनी हुई है वैध-अवैध इन पत्थर खदानों पर पालतू जानवरों सहित दर्जन भर इंसानी जिंदगियां अकाल ही काल के गाल मे समा गई है

और मौत का यह सिलसिला आज भी समूचे पुष्पराजगढ़ मे बेदस्तूर जारी है। इसकी बानगी आज हुई गुलाबदास के रुप मे देखी जा सकती है। पूर्व मे ऐसी ही मौते ग्राम बसही, धोवे, बरबसपुर, सोनियामार की पत्थर खदानों पर हो चुकी है।

खनिज विभाग मौत का जिम्मेवार वैसे तो ट्रेक्टर ट्राॅली पर कार्यवाही के नाम पर वसूली का आरोप तक लगवाने से खनिज विभाग नही चूकता, पर जब वैध कार्यवाही की बात आती है तब खनिज माफियाओं की तरफदारी करने से भी नही चूकते है।

क्षेत्र मे हुई खुली पत्थर की खदानों पर भरे पानी मे डूब कर हुई मौतों का जिम्मेवार भी यही विभाग कहा जायेगा। डिया, सिया, एनजीटी के प्रावधानों को दरकिनार कर खदानों को खुला छोड़ना इनके लिये कमाई का जरिया बना हुआ है।

चाहे मौतों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही क्यों न जाये। मौत की बाट जोह रही खाईनुमा खदान पुष्पराजगढ़ मे इस तरह की खदाने ग्राम परसेल, सोनियामार, हर्राटोला, पौनी, खेतगांव, उफरीकला, नौगंवा, पटना, बांधामार, हवेली, धोबे, बसही, पमरा लगभग सैकड़ों गांवों मे इस तरह की खाईनुमां खदाने देखी जाती है।

यहां तक की उक्त खदानों को माईनिंग विभाग भी देख चुकी है किन्तु कार्यवाही के नाम पर बड़ी रकम विभागीय अधिकारियों द्वारा लिये जाने की बात जनचर्चा के रुप मे चर्चित है। बहरहाल यह विभाग का अंदरुनी मामला है किन्तु मौत का जिम्मेवार कौन जैसी बातें अब आम बनी हुई है, जिसका जवाब कौन देगा ?
इनका कहना है,,
माईनिंग विभाग से हम ऐसी खदानों की सूची मंगवायेगे जिनका फैंसिंग व मिट्टी पटाई का कार्य नही कराये गये है। माईनिंग विभाग से चर्चा करके ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही की जायेगी अभिषेक चौधरी एसडीएम पुष्पराजगढ़

Related Articles

Back to top button