Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*गुरु अपने कर्तव्य का निर्वाह न कर छात्रा के भविष्य पर लगा रहे ग्रहण शिक्षक के विरुद्ध प्रार्थी ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

गुरु अपने कर्तव्य का निर्वाह न कर छात्रा के भविष्य पर लगा रहे ग्रहण शिक्षक के विरुद्ध प्रार्थी ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर (डोला)/शिकायतकर्ता द्वारा एसपी अनूपपुर को शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया कि राज्य शासन के प्रशासनिक अधिकारी के पद पर होते हुए भी श्याम सुंदर वर्मा जो एक निजी व स्थानीय संस्था के गरिमामयी पद पर आसीन होकर दो राज्यों के बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्टस की कला का प्रशिक्षण दिलाने का कार्य निर्विघ्न रूप से संचालित कर रहे।

संस्था में इनकी अध्यक्षता को जानकर व उससे प्रभावित होकर शिकायतकर्ता अपनी विद्यालयीन समय वर्ष 2013 से अभी तक निरंतर संस्था की सेवा में शिक्षारत होकर अब सेवारत हैं इस दौरान संस्था के विकास में कार्य करने के बहाने से संस्था के नियमों का हवाला देकर संस्था के सचिव/मुख्य प्रशिक्षक/सिंहान संचालक डॉ. श्याम सुन्दर वर्मा (एड.) द्वारा शिकायतकर्ता के नाम पर वर्ष 2015 में प्राप्त ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्रो, शासकीय विद्यालाओं के अनुभव प्रमाण पत्र एवं शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर करा कर खाली चेको, को अपने पास जमा कराकर दवाव बनाते हुए मन मुताबिक कार्य कराते रहे। साथ ही छात्रा की गैर जानकारी मे डॉ.श्याम सुन्दर वर्मा (एड) के सगे छोटे भाई अशोक कुमार वर्मा जो इस संस्था के सहा. प्रशिक्षक के रूप में स्थापित होकर संस्था के समस्त अंदर बाहर के कार्यों को संचालित करते हुए म.प्र. एवं छ.ग. में बेल्ट परीक्षा एवं छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान कराने में मुख्य भूमिका निभाते रहे।

पूर्व में भी अश्लील हरकतों के कारण हुई थी जेल

समाचार पत्रों के माध्यम से यह पता चला कि संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालिकाओं और प्रशिक्षिकाओं के साथ छेड़खानी करने व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के वजह से छ.ग. के रतनपुर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था।

उसके पूर्व भी अशोक कुमार वर्मा को एकडमी की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने की वजह से जेल की सजा काट चुके हैं और उपरोक्त कृत्यों के बावजूद भी इस संख्या में उनकी बेरोकटोक पूर्ण रूपेण आना-जाना, समस्त गतिविधियों में भाग लेना तथा संस्था में कार्यरत समस्त महिला प्रशिक्षकों और बालिकाओं को दबाव पूर्ण कार्य कराना निः संदेह किसी अनचाही अनहोनी घटना की ओर इशारा करता है शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए संस्था के द्वारा दबाव व गुमराह कर जमा कराई गई प्रमाण पत्रो,हस्ताक्षारित खाली चेक,एवं बिजुरी शाखा की समस्त बकाया उधारी लेन देनो की भरपाई कराते हुए आदेय प्रमाण पत्र सहीत दस्तावेजों को वापस कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button