Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला स्टैडिंग कमेटी की बैठक में दी गई जानकारी 11 जून को जारी होगी नगरीय निकाय निर्वाचन की अधिसूचना*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला स्टैडिंग कमेटी की बैठक में दी गई जानकारी 11 जून को जारी होगी नगरीय निकाय निर्वाचन की अधिसूचना*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में 03 जून 2022 को जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्टैडिंग कमेटी की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के कार्यक्रम की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 जून को जिले में नगरीय निकाय के पदो के निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी और इसके साथ ही महापौर एवं नगरीय निकायों के वार्ड पार्षद के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही शुरु हो जायेगी। इस मौके पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, धीरेन्द्र सिंह, नीरज खरे, सीएमओ नगरीय निकाय सहित स्टैडिंग कमेटी के अशासकीय सदस्य, दिलीप मिश्रा, रमाकांत गौतम, डॉ लखन साहू, शाबिर खान भी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन की अधिसूचना 11 जून को जारी की जायेगी और इसी के साथ दो चरणों के चुनाव में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। जिले में प्रथम चरण में नगर पालिक निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर का मतदान 6 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। इस चरण की मतगणना, सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को की जायेगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, न्यू रामनगर, अमरपाटन और कोटर में मतदान 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। इस चरण की मतगणना, सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे से की जायेगी। इस प्रकार नगरीय निकायों के लिये आदर्श आचरण संहिता 18 जुलाई तक जिले में लागू रहेगी।

नगरीय निकाय निर्वाचन में जिले में नगर पालिका निगम सतना के 45 वार्ड, नगर पालिका परिषद मैहर के 24, नगर परिषद कोठी, जैतवारा, नागौद, उचेहरा, रामनगर, अमरपाटन, कोटर, रामपुर बघेलान, बिरसिंहपुर, चित्रकूट के 15-15 वार्डों पर कुल 219 वार्ड पार्षद पद का चुनाव होगा। नगरीय निर्वाचन में नगर निगम के महापौर और सभी निकायों में पार्षद पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से ईव्हीएम के माध्यम से होगा। जबकि अन्य नगर परिषद एवं नगर पालिका के अध्यक्ष पद का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रुप से निर्वाचित पार्षदों के द्वारा संपन्न किया जायेगा। नगरीय निकायों के निर्वाचन में पहली बार नोटा (इनमे से कोई नहीं) का विकल्प मतदाताओं को उपलब्ध कराया गया है। जिले में ईव्हीएम की पर्याप्त उपलब्धता है और महापौर एवं नगरीय निकायों के वार्ड पार्षदों के लिये मतदान ईव्हीएम से होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचल अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिये जिले में कुल 12 नगरीय निकायों के लिये 3 लाख 83 हजार 243 मतदाता हिस्सा लेंगे। जिनमें 1 लाख 98 हजार 503 पुरुष एवं 1 लाख 84 हजार 723 महिला और 17 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में नगरीय निकायों के लिये कुल 537 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही आचार संहिता नगरीय निकाय क्षेत्रो में भी प्रभावशील हो गई है और नगरीय क्षेत्रो के लिये सभी आवश्यक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये जा चुके हैं। जिले में नगरीय निकायों का निर्वाचन शांतिपूर्ण, विधि-सम्यक, भयरहित और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पंचायत निर्वाचन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों से आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी रुप से पालन करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button