जिला रायसेन के ओबेदुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान मेले का आयोजन
जिला रायसेन मध्य प्रदेश

जिला रायसेन के ओबेदुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान मेले का आयोजन
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
मध्य प्रदेश जिला रायसेन के अंतर्गत ओबेदुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान मेले का आयोजन प्रविष्टि तिथि: 27 SEP 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ‘आयुष्मान भव’ अभियान के तहत चल रहे सेवा पखवाड़े के दौरान मध्य प्रदेश के रायसेन के ओबेदुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आयुष्मान मेले में आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई कार्ड और एबीएचए (ABHA) आईडी बनाने का काम जोरों पर चल रहा है।
मेले के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री विशाल चौहान उपस्थित थे। उन्होंने चल रही गतिविधियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में आने वाले लोगों को मेले में आने और इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने समुदायों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए उत्साहित किया।