जिला कलेक्टर ने तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 हेतु की गई बैठक शासकीय टोल फ्री नंबर उपलब्ध
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 हेतु की गई बैठक शासकीय टोल फ्री नंबर उपलब्ध
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 13 अक्टूबर 2025/कलेक्टर #सतना डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में तम्बाकू युवा मुक्ति अभियान की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बताया गया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के अंतर्गत 13 अक्टूबर को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल के तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला, जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप गौतम सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर बताया गया कि राष्ट्रीय तम्बाकू मुक्त युवा 2025 के अभियान के अंतर्गत तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, नीति परिवर्तन एवं तम्बाकू उत्पादों की मांग कम करना है।
इस दौरान बच्चों युवाओं एवं आम जनता को तंबाकू उत्पादों के अप्रत्यक्ष, भ्रामक प्रचार-प्रसार एवं आकर्षण से अवगत कराकर सचेत किया जायेगा।
बच्चों एवं युवाओं को तंबाकू आपदा से बचाने के लिए तंबाकू मुक्त युवा अभियान पर जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ तंबाकू मुक्त भविष्य बनाने के अभियान में शामिल होने की शपथ ली जायेगी।
तंबाकू छोड़ने के लिए भारत सरकार की हेल्पलाइन 1800112356 टोल फ्री जारी किया गया है। तंबाकू के व्यसन से मुक्ति हेतु जिला चिकित्सालय सतना के दंत चिकित्सा इकाई में तंबाकू व्यसन मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। जहाँ निःशुल्क परामर्श एवं एनआरटी औषधियां उपलब्ध है।