*होम आइसोलेशन के मरीजों को घर-घर जाॅच एवं चिकित्सकीय प्रदान कर रही मोबाइल वैन*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कहानी सच्ची है
========
होम आइसोलेशन के मरीजों को घर-घर जाॅच एवं चिकित्सकीय प्रदान कर रही मोबाइल वैन
शहडोल / जिले के कोरोना महामारी निरंतर प्रसार को देखते हुए कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा शहरी शहडोल के सभी वार्डो में संभावित कोरोना के मरीज जो होम आइसोलेशन में और किसी कारण वष अपना कोरोना टेस्ट फीवर क्लीनिक सेंटर में जाकर नही करा रहे है, उनके लिए होम आइसोलेष में लेटे हुए भी मोबाइल वैन द्वारा रैट टेस्ट के द्वारा जाॅच एवं तत्काल परिणाम देकर उन्हें आवश्यक मेडिकल किट आदि घर पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है।
साथ ही आवष्यतानुसार मरीज की स्थिति देखते हुए उन्हें संस्थागत कोविड केयर सेंटर में भर्ती भी कराया जा रहा है। यह मोबाइल वैन कोरोना महामारी संक्रमण नियंत्रण में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस मोबाइल वैन में आयुष चिकित्सक लैब ट्रेक्निशियन आवश्यक मेडिकल किट एवं जाॅच किट उपलब्ध रहती है।
स्थानीय प्रोफेसर काॅलोनी निवासी डाॅ. शिव कुमार दुवे जो चेन्नई आंख का ऑपरेशन कराने गए थे, लौट कर कोरोना के लक्षण महसूस करने लगे, वे ऑपरेशन के बाद एवं डायविटीज के मरीज होने के कारण फीवर क्लीनिक सेंपलिंग के लिए नही जा पा रहे थे। तभी उनके मित्र दिलीप अग्रवाल ने शासन द्वारा प्राप्त करायी मोबाइल वैन के संबंध में जानकारी दी।
दुबे ने दूरभाष क्रमांक-1075 पर अपनी व्यथा बतायी सूचना पाते ही मोबाइल वैन तत्काल उनके घर पहॅुचकर उनके सेंपल का जाॅच कर पाॅजिटिव होने पर उन्हें मेडिकल किट देते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी। यह मोबाइल वैन कोरोना से बचाव के बारे में भी सघन प्रचार-प्रसार कर रहा है, जिससे आम जन मानस शासन के प्रोटोकाॅल मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सेनेटाइजेशन कर सकें।