*भगवान श्री कृष्ण जन्म पर लोगों ने बड़े ही सुंदरता के साथ झांकी बनाकर धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का त्योहार*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*भगवान श्री कृष्ण जन्म पर लोगों ने बड़े ही सुंदरता के साथ झांकी बनाकर धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का त्योहार*
प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय मनेंद्रगढ़ द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पावन पर्व पर 2 दिनो मनमोहक आर्कषक झांकी का शुभारंभ शिव स्मृति भवन सोमवार को किया गया
प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा शिव स्मृति भवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लाइट और साऊड से संयोजित मनोहारी कृष्ण की झांकी सजाई गई नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष प्रभा पटेल , मनेद्रगढ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर पार्षद नाग्रेद्र जासवाल ब्रह्मकुमारी बहन माधुरी अनीता एवं चित्रारेखा द्वारा दीप प्रज्वलित कर झांकी का शुभारंभ किया गया
शाम 6 से 8 रात्रि बजे तक ध्वनि एवं प्रकाश अति सुंदर समायोजन के साथ आयोजित श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की मनोहारी झांकी का दर्शन लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सपरिवार पहुचे
*कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट*