जिला अमेठी में डॉक्टरों की लापरवाही से गई महिला की जान परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन बिग ब्रेकिंग
अमेठी जिला उत्तरप्रदेश

जिला अमेठी में डॉक्टरों की लापरवाही से गई महिला की जान परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
बिग ब्रेकिंग
(राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से
जिला -अमेठी ब्यूरो चीफ अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट )
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी जनपद के थाना क्षेत्र मुंशीगंज के ग्राम रामशाहपुर के निवासी दिव्या शुक्ला (उम्र 22 वर्ष) जो कि पित्त की थैली में पथरी से पीड़ित थीं, संजय गांधी अस्पताल के डाक्टर द्वारा एनेस्थीसिया के ओवरडोज से उनकी की हालत गंभीर हो गई,
उनकी हालत बिगड़ते देख परिजनों को अस्पताल प्रशासन पर शक हुआ जिसके बाद उनके पति अनुज शुक्ला ने मुंशीगंज थाने में लिखित तहरीर दी डाक्टर के लापरवाही के ऊपर, किन्तु अस्पताल प्रबंधन का दबदबा ऐसा कि मरीज ने दम भी तोड़ दिया और अपने पीछे एक लगभग नौ महीने का बेटा छोड़ गईं, जो अभी अपनी मां को ठीक से मां भी नहीं बोल पाया होगा, लेकिन मुंशीगंज पुलिस द्वारा डाक्टर साहब के खिलाफ कोई भी ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई।
वैसे तो हमारे अमेठी को राजनीतिक गढ़ माना जाता है, किन्तु इतना बड़ा कांड होने के बाद भी किसी भी पार्टी से कोई भी नेता परिजनों को सांत्वना तक देने नहीं पहुंच पाते हैं, चुनावी माहौल में बड़े-बड़े वादों से जनता का दिल जीतने वाले नेता आज जब उस शव के परिजन एवं ग्रामवासी न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे और एकजुट हुए तो कोई भी नेता जी वहां पर उन्हें न्याय दिलाने के लिए तो छोड़ दीजिए हाल-खबर तक लेने नहीं आये।
अमेठी प्रशासन भले ही मौन है किन्तु आम आदमी को जागरूक होना पड़ेगा इस मामले को लेकर, यह अमेठी जिले का कोई आम अस्पताल नहीं है जहां गरीब लोग जाकर आराम से इलाज करवा लें, यहां इलाज कराने के लिए जमीन जायदाद भी गिरवी रखनी पड़ जाती है ऐसा है इस अस्पताल का खर्चा।
परिजनों द्वारा शव अस्पताल के गेट के बाहर रखकर धरना प्रदर्शन जारी है, और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक यह प्रदर्शन अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जारी रहेगा- परिजन




