*जिला में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत रणविजय शासकीय महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन संपन्न*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत रणविजय शासकीय महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन संपन्न*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिपालन में वन स्टॉप केयर सेंटर की सामाजिक कार्य कर्ता अनीता चौधरी एवं ज्योति मिश्रा की उपस्थिति में महाविद्यालय मे विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि किस प्रकार छात्राएंध् बालिकाएं अपने आप को सक्षमता से समाज के सामने प्रस्तुत कर सकती हैं । महिलाओं की सुरक्षा एवं पालन से संबंधित कोई भी समस्या छात्राओं को होती है तो वह संबंधित कार्यशाला के माध्यम से अपनी समस्याओं का निदान कर सकती हैं । परिचर्चा के उपरांत छात्र.छात्राओं के मध्य उत्कृष्ट वीडियो का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर लड़की हूं पढ़ सकती हूं बढ़ सकती हूं और समाज को दिशा भी दे सकती हूं के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रोण् संजीव शर्मा ए डॉ विमला मरावी ए हेमलता लोक्शए श्रीमती तुलसी रानी पटेलए डॉ देवेश कुमार अहिरवारए डॉ संध्या कुशवाहा ए जितेंद्र कुमार एवं समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं द्वारा सशक्तिकरण हेतु रैली का भी आयोजन किया गया । तत्पश्चात छात्र छात्राओं के अभिभावकों के बीच परिचर्चा का आयोजन भी किया गया।