जिला में संचालनालय के आदेशानुसार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला में संचालनालय के आदेशानुसार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 1 मई 2024/संचालनालय के आदेशानुसार कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के संरक्षण में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को हो गया है।
जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंड मुख्यालयों में शुभारंभ के अवसर पर 8 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 मई तक खेल प्रशिक्षकों द्वारा प्रातः 5ः30 से 7ः30 बजे तक नियमित दिया जायेगा।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 और प्रियंबदा बिड़ला विकास स्कूल में बालक-बालिकाओं को खेल प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक खेल मैदान पर ही पंजीयन करा सकते हैं।