Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

पीएम जनमन योजना की सड़क में भारी अनियमितताओं का आरोप, घुघुरी–मेहदौली मार्ग का निरीक्षण कार्यवाही की मांग

तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

पीएम जनमन योजना की सड़क में भारी अनियमितताओं का आरोप, घुघुरी–मेहदौली मार्ग का निरीक्षण कार्यवाही की मांग

(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)

भरतपुर (जिला एमसीबी)
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर (एमसीबी) अंतर्गत भरतपुर विकासखंड के घुघुरी से मेहदौली तक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री पीएम जनमन योजना के तहत बन रही सड़क को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामवासियों की लगातार शिकायतों के बाद जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति सभापति श्रीमती सुखमंती सिंह के प्रतिनिधित्व में ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि सड़क निर्माण में मिट्टी भराव से लेकर अन्य निर्माण कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे बनाए गए साइड बंधान (साइड वाल/बाल) में गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है, जिससे भविष्य में सड़क के जल्दी क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामवासियों का आरोप है कि निर्माण कार्य केवल औपचारिकता निभाने के लिए किया जा रहा है और निर्धारित मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुराने पुल के ऊपर ही नए पुल का निर्माण किया जा रहा है, जबकि पुलिया निर्माण में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। कई स्थानों पर पुलिया के आसपास मिट्टी डालकर केवल ढक दिया गया है, जिससे बरसात के समय पुलिया के बहने या धंसने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के कार्य से न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि आम जनता की जान भी जोखिम में डाली जा रही है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण स्थल पर न तो जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं और न ही कार्य की गुणवत्ता की कोई नियमित जांच होती है। इसी कारण ठेकेदार मनमाने ढंग से घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं और नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं।

बताया गया कि जनकपुर से लेकर बड़वाही तक लगभग 40 से 45 किलोमीटर की दूरी में बैगा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में पीएम जनमन योजना के नाम पर सड़क निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इस महत्वपूर्ण योजना में भी भारी अनियमितताओं की खुली छूट दी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क क्षेत्र के आदिवासी एवं दूरस्थ इलाकों के लिए जीवनरेखा साबित हो सकती है, लेकिन घटिया निर्माण के कारण इसका उद्देश्य ही विफल हो रहा है।


निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमंती सिंह ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और कहा कि सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं की जानकारी शासन-प्रशासन एवं संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से दी जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि ठेकेदारों द्वारा गलत एवं घटिया कार्य किया जा रहा है तो ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए।

अंत में ग्रामीणों ने मांग की कि सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई हो तथा निर्माण कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुसार दोबारा कराया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और टिकाऊ सड़क सुविधा मिल सके।

Related Articles

Back to top button