तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के (प्रदेश अध्यक्ष) एवं साहू समाज ने आरोपियों के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने की मांग
सागर जिला मध्य प्रदेश

तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के (प्रदेश अध्यक्ष) एवं साहू समाज ने आरोपियों के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने की मांग
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
छतरपुर- जिले के बड़ामलहरा अनुविभाग क्षेत्र के महाराजगंज रोड पर साहू समाज की गरीब परिवार की महिला के साथ हुई मारपीट एवं दुष्कर्म की घटना के बाद प्रदेश भर की साहू समाज मे आक्रोश व्याप्त है। इसी घटना को लेकर तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिशकंर साहू ने अपनी टीम के साथ बड़ामलहरा पहुंचकर सामाजिक जनों के साथ मंदिर परिसर में सामाजिक बैठक का आयोजन किया।

जहां उन्होंने उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित कर कहा कि हमे एक जुट होकर समाज के साथ होने वाले अन्याय को खत्म करना है, दबंग और बदमाश किस्म के लोग हमें दबा कुचला हुआ समझते है, जिन्हें मुह तोड़ जवाब देना है, नेताओ को भी अहसास कराना है कि हमारा समाज उनका वोट बैंक नही है, उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि हमारी समाज के साथ होने वाले शोषण को रोकने का प्रयास करे, हमे भी सम्मान दे।

जहाँ उपस्थित सभी ने एक जुट होकर रहने का संकल्प लिया। इसके उपरांत विशाल जन समुदाय के साथ बड़ामलहरा एसडीएम के समक्ष जमकर नारे बाजी करते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उल्लेखित कर बताया गया कि दिनांक 14/10/2023 दिन शनिवार की दोपहर में महराजगंज रोड पर 4 आरोपियों ने समाज की महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि दुष्कर्म भी किया।

जिससे पीड़ित महिला सहित पूरा परिवार भय ग्रस्त है, इस घटना के बाद से छतरपुर जिला एवं प्रदेश साहू समाज मे रोष व्याप्त है, आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, इसके साथ ही आरोपियों के अवैध कब्जों एवं मकानों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त किया जाए, जिससे उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को कडता सबक मिल सके एवं अन्य असामाजिक तत्वों को सीख मिल सके, जिससे दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
ज्ञापन में यह भी उल्लेखित किया गया कि आरोपियों के अवैध कब्जे एवं मकान ध्वस्त नही किये जायेंगे तो साहू समाज वृहद स्तर पर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान बड़ामलहरा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने बताया कि मामले में सक्रियता से पुलिस कार्यवाही लगातार जारी है, आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
सौंपे गए ज्ञापन के दौरान जिला उपाध्यक्ष दमोह पुष्पेंद्र साहू, जिला समिति के वरिष्ठ सदस्य गुड्डा भाटिया हटा सहित कैलाश साहू, नंदराम पटेल, पप्पू साहू घवारा अध्यक्ष, विजय साहू, रामप्रसाद साहू, बंदी प्रसाद साहू, कमला साहू, पप्पू साहू, कमलेश साहू, पोटे साहू, माखन साहू, दीनदयाल साहू, बिट्टन साहू, लक्ष्मण साहू, गोकल साहू, भगवानदास साहू, कामता साहू, काशीराम साहू, शंकर साहू, किशोरी साहू, राजू साहू, राजेश साहू, प्रदीप साहू के अलावा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के साहू समाज के लोगो की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे




