जिला चिकित्सालय में सीएम की दहशत से साफ सफाई को लेकर मची आपड़ा तापड़ी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला चिकित्सालय में सीएम की दहशत से साफ सफाई को लेकर मची आपड़ा तापड़ी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी जिला अस्पताल सीएम की दहशत में मची हुई साफ सफाई जिसमें इतनी गंदगी हॉस्पिटल में रहती है
फिर भी आम पब्लिक गुजारा करता है आवाज उठाने पर उसकी आवाज को बंद कर दिया जाता है
जिला कटनी सिविल सर्जन द्वारा और जैसे ही कोई अधिकारी आने की बात होती है तो वहां पर साफ सफाई का अभियान चलाया जाता है
आज जैसे ही पता चला की कम आने वाले हैं तो अस्पतालों की रिपेयरिंग भी की जा रही है
ऐसा है कटनी जिले का अस्पताल और कुछ स्टाफ नर्सो द्वारा लापरवाही बताई जा रही है
कुछ बोलने पर मरीजों के ऊपर हेवी हो जाती हैं स्टाफ द्वारा की विधि दिया जाता है
मरीजों को की शांत रहो नहीं तो हम बाहर भेज देंगे भारती नहीं करेंगे यह लूट मार हॉस्पिटल में चली हुई है कुछ आसान द्वारा खुलेआम दलाली अस्पतालों में की जा रही है
फिर भी सिविल सर्जन की लापरवाही इतनी है कि वह कुछ नहीं कर रहे हैं विभागों की यह कंडीशन है कि इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं यह है कटनी जिला अस्पताल का घोटाला कोई अधिकारी आने के चक्कर में साफ सफाई तो ऐसी बताते हैं
हमारे हॉस्पिटल है तो कोई हॉस्पिटल नहीं है
ऐसी सफाई हम रखते हैं और दूसरे ही दिन जाकर देखो तो बंदगी इतनी मची हुई ऐसा क्यों होता है की जो भी आता है वह बात कर आता है
आप बिना बताए बिन करें तो आपको पता चले कि हॉस्पिटल कैसा है जिसके दौरान बहुत से ऐसे लोग हैं जो यह न्यूज़ को दबा देते हैं
यह न्यूज़ चलेगी इसके अपोजिट में बहुत से ऐसे लोग हैं जो यह न्यूज़ को दबाकर उनकी बाबा कर देंगे और जो सच है उसको कभी सामने नहीं आने देते गलत काम साथ देने में कुछ ऐसे लोग हैं जो सही की आवाज उठाएगी उसको दबा दिया जाता है
चाहे वह पत्रकार के माध्यम से हो या नेता नगरी के दिनांक 12 ,9 2000 24 माध्यम से हो तो इस न्यूज़ को जो भी पढ़ है उसे न्यूज़ में तुरंत कार्रवाई होना अनिवार्य है