*राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अनूपपुर के खिलाड़ियों का सर्वाधिक पदक*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

*राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अनूपपुर के खिलाड़ियों का सर्वाधिक पदक*
दो दिवसीय सेपकटकरा खेल का 6 वी मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 से 28 फरवरी को जबलपुर के रांझी में स्थित खेल और युवा कल्याण विभाग के इनडोर स्टेडियम में मध्य प्रदेश सेपकटकरा एसोसियेशन के के तत्वाधान में आयोजित किया गया, बालक और बलिकाओ की यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में खेला गया था,
इसमें विभिन्न आयु वर्गो में शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले से 25 एवं शहडोल जिले से 9 खिलाड़ियों सहित बालक प्रशिक्षक साजिद खान और रुचिर विश्वकर्मा, बालिका प्रशिक्षक प्रिया सिंह एवं टीम मैनेजर मो० याहिया एवं रामकिशोर चौरसिया शामिल हुए।
पूरे प्रतियोगिता में अनूपपुर के बालिका टीम ने दबदबा कायम कर सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक एवं जूनियर वर्ग में रजत पदक हासिल किया वहीं बालक टीम ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक तो जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया तथा शहडोल जिले के बालक जूनियर वर्ग को कास्य पदक से संतोष करना पड़ा।
शहडोल संभाग के मुख्य प्रशिक्षक एवं टीम कंट्रोलर किशोर साकेत के ने बताया कि प्रतियोगिता में नन्हे बच्चो ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बालक एवं बालिका दोनो सब जूनियर वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस तरह टीम इवेंट में कुल 3 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कास्य पदक के साथ शहडोल संभाग पूरे प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदक विजेता टीम बना।
जहां सीनियर के डबल्स इवेंट में मनीष चौहान एवं नवल साहू की टीम रजत तो शहडोल जिले से जूनियर वर्ग में अक्षत द्विवेदी और प्रियांशु केशरवानी की टीम ने कास्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार एवं परीक्षा का भी आयोजन किया गया
जिसमें लिखित, साक्षात्कार एवं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो कर किशोर साकेत एवं मो० याहिया ने राज्य स्तर निर्णायक की परीक्षा उत्तीर्ण किया, टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला खेल अधिकारी आदिवासी विकास विभाग खलील कुरैशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी रविकांत सिंह, म०प्र० सेपकटकरा एसोसियेशन के सचिव प्रतीक केशरवानी, सहसचिव आशीष मिश्रा, प्राधानाचार्य शा० पूर्व मा० विद्यालय अमलाई नगर सर सहित ब्लॉक प्रशिक्षक जैतहरी दिनेश चंदेल, खेलन प्रसाद, मिथलेश सिंह, संजय राठौर, संजय जोगी, अखिलेश सिंह, खिलाड़ियों के परिजन एवं खेल प्रेमियों ने सराहना करते हुए बधाई प्रेषित किया।
देखिए जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट