*ग्राम पंचा नौढिया में एंबुलेंस की घोर लापरवाही के चलते पूर्व जनपद सदस्य की हार्ट अटैक से हुई मौत*
तहसील भरतपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़

*ग्राम पंचा नौढिया में एंबुलेंस की घोर लापरवाही के चलते पूर्व जनपद सदस्य की हार्ट अटैक से हुई मौत*
देखिए मामला छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के अंतर्गत भरतपुर तहसील के
ग्राम नौढिया में पूर्व जनपद सदस्य विष्णु दत्त सिंह
की हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया। जहां ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि 29.03.2021 को 108 शाम 4:00 बजे से फोन किया गया पर फोन नहीं मिला। वही 5:00 बजे के आसपास फोन लगा मगर 108 रात 7:00 बजे तक ग्राम नौढिया नहीं पहुंच सकी।
जिसके बाद मृतक विष्णु दत्त को ग्रामीणों की सहायता से पिकअप में ले जाकर जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं उपचार के लिए लाया गया ।
जहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि इनकी हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो चुकी है।विष्णु दत्त सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके ग्राम डोंभरा में किया जाएगा। ऐसा ग्राम पंचायत की जनता ने लगाया शासन प्रशासन पर आरोप की ऐसी लापरवाही से गरीब कब तक अपनी जान से हाथ होता रहेगा और कि अब तक इस एंबुलेंस कि इस तरह की लापरवाही चलती रहेगी
*तहसील भरतपुर से रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट*